voting awareness rally : पुरुषोत्तम शरण राममूर्ति सरस्वती कन्या इन्टर कॉलेज से निकली गई मतदान जागरूकता रैली

voting awareness rally : आज नगर के विद्यालय पुरुषोत्तम शरण राममूर्ति सरस्वती कन्या इन्टर कॉलेज से मतदान जागरूकता अभियान रैली निकाली गई जो विद्यालय से आरम्भ होती हुई नगर पालिका पहुंची व नगर के कई क्षेत्रों में मतदान के प्रति सभी को जागरुक करने के लिए जमकर नारे लगाए व सबको अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करती हुई विद्यालय परिषद में आकर सम्पन्न हुई.

 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंकिता शर्मा जी स्वयं इस जागरुकता अभियान में शामिल रहीं और अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि मतदान हमारा अधिकार है मतदान एक ऐसी ताकत है जिससे हम अपने देश को बदल सकते हैं लोकतंत्र के इस महापर्व 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में सभी लोग अपने घरों से बाहर निकले और अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें।

 

बिना किसी भय के अपने वोट का प्रयोग करके एक ईमानदार प्रगतिशील और विकासशील सरकार बनाने में अपना अहम योगदान डालें। इस आभियान के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंकिता शर्मा, श्रीमती नेहा रस्तौगी, अंकित चौहान अशोक कुमार,नीतू व आंचलअल्बर्ट, गरिमा शर्मा, मुक्ता सारस्वत आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment