भंडारे में पहुंची पूर्व सांसद की पुत्री के साथ ग्रामीणों ने किया अभद्र व्यवहार गाली गलौज कर की मारपीट 

भंडारे में पहुंची पूर्व सांसद की पुत्री के साथ ग्रामीणों ने किया अभद्र व्यवहार गाली गलौज कर की मारपीट  आरोपियों के ललकारे जाने पर आयोजनकर्ताओं…

Binwars (2)

भंडारे में पहुंची पूर्व सांसद की पुत्री के साथ ग्रामीणों ने किया अभद्र व्यवहार गाली गलौज कर की मारपीट 

आरोपियों के ललकारे जाने पर आयोजनकर्ताओं के घरों में घुसकर की मारपीट दर्जन भर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

बदायूं।थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम सैजनी में कश्यप समाज के लोगों द्वारा भोलेनाथ बाबा के मंदिर पर किए गए भंडारे के आयोजन में आंवला लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप की पुत्री को भी बुलाया गया जैसे ही पूर्व सांसद की पुत्री कार्यक्रम में पहुंची कि नशे में धुत लोगों ने गाली गलौज मारपीट एवं अभद्र व्यापार करना प्रारंभ कर दियाजब आयोजन कर्ताओं ने ऐसा न करने को कहा तो उन्होंने उन पर भी हमला बोल दिया आयोजन कर्ताओं ने जैसे तैसे अपने घरों में घुसकर जान बचाने का प्रयास किया तो हमलावर उनके घरों में भी घुस गए और दौड़ा दौड़ा कर पीटा हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया गया है घटना से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सैजनी में कश्यप समाज के लोगों द्वारा भोलेनाथ बाबा मंदिर पर जलभिषेक के बाद भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में आंवला लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप की पुत्री कीर्ति कश्यप को भी आमंत्रित किया गया कीर्ति कश्यप जैसे ही शाम 5:00 बजे के लगभग भंडारे में पहुंची और खाना प्रारंभ किया तो नशे में पहुंचे दर्जन भर लोगों ने गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार करना प्रारंभ कर दिया।

जब आयोजको ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी उनके साथ भी गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे आरोपी अपने घरों से नाजायज असलेह लाठी डंडे लेकर टूट पड़े जैसे तैसे आयोजको ने अपने-अपने घरों में भाग कर जान बचाने का प्रयास किया तो हमलावर पीछे-पीछे उनके घरों में भी घुस गए तथा दौड़ा दौड़ा कर पिता हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सीय परीक्षण हेतु ले जाया गया है पीड़िता शकुंतला पत्नी बसंत ने ग्राम के ही वीरेश धनपाल पुत्र रिशिपाल अभय प्रताप कल्लू पुत्र राकेश सिंह चिंटू पुत्र पृथ्वीराज मोनू पुत्र मुन्नी सोनू आशीष राज पुत्रगण बबलू ठाकुर निक्की विक्की सनी पुत्र यशपाल अनमोल मानू पुत्र भरतपाल केशव उर्फ मिचलू पुत्र राजेश सिंह 4/5 अज्ञात के विरुद्ध मामले की गंभीर धारा 191/2.191/3.115 /2,351/2,74,352,333,190, में आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *