सीतापुर: यूपी के सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बिहार से मुरादाबाद दूध लेकर जा रहा एक दूध से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा जमैयतपुर गांव के पास हुआ, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर दूध सड़क किनारे गड्डों में फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर के आगे चल रही एक डीसीएम ने अचानक ब्रेक लगा दिए। डीसीएम को बचाने के प्रयास में टैंकर चालक ने भी तेज ब्रेक लगाया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और टैंकर सड़क किनारे पलट गया। टैंकर के पलटते ही दूध का टैंक फट गया और करीब 30 हजार लीटर दूध बहकर सड़क के किनारे बने गड्डों में भर गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते ग्रामीण डिब्बे, बाल्टी और बर्तनों में गड्डों से दूध भरते नजर आए। कुछ ही देर में बड़ी मात्रा में दूध ग्रामीण अपने साथ ले गए। वहीं हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। टैंकर के पलटने से पास में खड़ी दो कारें भी उसकी चपेट में आ गईं, जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। टैंकर चालक को मामूली चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
मुरादाबाद से बिहार जा रहा था टैंकर
सूचना पर खैराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। साथ ही दूध से भरे टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा कराने की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस के अनुसार टैंकर बिहार से मुरादाबाद की ओर दूध लेकर जा रहा था। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने से होने वाले हादसों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

