कौल्हाई जच्चा-बच्चा केंद्र पर प्रसव के नाम पर स्वास्थ्य कार्यकत्री द्धारा ₹2000 वसूले जाने का वीडियो वायरल..
पीड़िता की भतीजी ने आरोपी स्वास्थ्य कार्यकत्री के विरुद्ध पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र
सहसवान।सामुदायिक उप स्वास्थ्य जच्चा बच्चा केंद्र कोलहाई पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा प्रसव के नाम पर की जा रही धन उगाई का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा रविवार को प्रसव को आई एक महिला से प्रसव के नाम पर उसकी भतीजी से स्वास्थ्य कार्यकत्री ने बहला फुसलाकर ₹2000 सुविधा शुल्क के नाम पर वसूल लिए जब मामले की जानकारी ग्राम की एक परिजन युवती को हुई तो उसने स्वास्थ्य कार्यकत्री से पैसे वापस करने की गुहार की जिस पर दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज हुई गाली गलौज का प्रदर्शन मोबाइल में कैद हो गया।उपरोक्त मामला तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जाता है।की उप स्वास्थ्य केंद्र कोलहाई पर प्रसव के नाम पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा तीमदारों से की जा रही धन उगाई को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं लोगों का आरोप है।की स्वास्थ्य कर्मचारी द्धारा प्रसव के नाम पर जमकर धन उगाई की जा रही है।जिसको लेकर आए दिन झगड़ा फसाद होते रहते हैं।स्वास्थ्य कर्मचारी द्धारा जमकर की जा रही धन उगाई की जानकारी पीड़ितों के परिवारनों द्धारा अधिकारियों को भी दी गई है।परंतु उन्होंने कार्रवाई के नाम पर मोन साध लिया है।जिसकी क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक से पक्ष लेने का प्रयास मोबाइल पर किया गया पर संपर्क नहीं हो सका।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)