कौल्हाई जच्चा-बच्चा केंद्र पर प्रसव के नाम पर स्वास्थ्य कार्यकत्री द्धारा ₹2000 वसूले जाने का वीडियो वायरल..

कौल्हाई जच्चा-बच्चा केंद्र पर प्रसव के नाम पर स्वास्थ्य कार्यकत्री द्धारा ₹2000 वसूले जाने का वीडियो वायरल..

पीड़िता की भतीजी ने आरोपी स्वास्थ्य कार्यकत्री के विरुद्ध पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र

सहसवान।सामुदायिक उप स्वास्थ्य जच्चा बच्चा केंद्र कोलहाई पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा प्रसव के नाम पर की जा रही धन उगाई का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा रविवार को प्रसव को आई एक महिला से प्रसव के नाम पर उसकी भतीजी से स्वास्थ्य कार्यकत्री ने बहला फुसलाकर ₹2000 सुविधा शुल्क के नाम पर वसूल लिए जब मामले की जानकारी ग्राम की एक परिजन युवती को हुई तो उसने स्वास्थ्य कार्यकत्री से पैसे वापस करने की गुहार की जिस पर दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज हुई गाली गलौज का प्रदर्शन मोबाइल में कैद हो गया।उपरोक्त मामला तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इधर उपरोक्त युवती ने थाना मुजरिया में आरोपी स्वास्थ्य कार्यकत्री के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।जानकारी के मुताबिक ग्राम सगराय निवासी काजल पत्नी गोस्वामी को परिजन प्रसब के लिए उप स्वास्थ्य जच्चा बच्चा केंद्र कोलहाई पर लेकर पहुंचे जहां काजल ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया।प्रसव कराने से पूर्व जच्चा बच्चा केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कार्यकत्री ममता यादव ने प्रसूता के साथ गई उसकी भतीजी मुस्कान से बहला फुसला कर सुविधा शुल्क के नाम पर ₹2000 की ले लिए पैसे वसूले जाने की जानकारी जैसे ही ग्राम कोलहाई में रह रही उसकी परिजन सविता पत्नी विनोद तत्काल जच्चा बच्चा केंद्र पहुंच गई जहां उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकत्री से सुविधा शुल्क के नाम पर दिए गए ₹2000 वापस देने को कहा जिस पर स्वास्थ्य कार्यकत्री ममता यादव भड़क गई और उसने गाली गलौज प्रारंभ कर दी।जिस पर दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज काफी देर तक होती रही किसी प्रत्यक्षदर्शी ने उपरोक्त घटनाक्रम मोबाइल में कैद कर वीडियो बना ली जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जब दोनों पक्षों में तकरार हो रही थी तो उसे समय काफी भीड़ उप स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित हो गई दोनों पक्षो ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी।मौके पर पहुंचे कुछ संबंध लोगों के समझाने पर दोनों पक्ष शांत हो गए घटनाक्रम की चर्चा क्षेत्र में जोरों से चल रही है इधर- प्रसव को महिला की परिवरीजन सविता पत्नी विनोद ने थाना मुजरिया में आरोपी स्वास्थ्य कार्यकत्री के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई जाने की मांग की है।
बताया जाता है।की उप स्वास्थ्य केंद्र कोलहाई पर प्रसव के नाम पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा तीमदारों से की जा रही धन उगाई को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं लोगों का आरोप है।की स्वास्थ्य कर्मचारी द्धारा प्रसव के नाम पर जमकर धन उगाई की जा रही है।जिसको लेकर आए दिन झगड़ा फसाद होते रहते हैं।स्वास्थ्य कर्मचारी द्धारा जमकर की जा रही धन उगाई की जानकारी पीड़ितों के परिवारनों द्धारा अधिकारियों को भी दी गई है।परंतु उन्होंने कार्रवाई के नाम पर मोन साध लिया है।जिसकी क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक से पक्ष लेने का प्रयास मोबाइल पर किया गया पर संपर्क नहीं हो सका।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Leave a Comment