fbpx

Vespa ने शो किया नया एडिशन स्कूटर, जानिए इसकी खासियतें

Vespa 140th edition : हर कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटर लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर Vespa दुनिया में एक प्रतिष्ठित स्कूटर ब्रांड है, जो भारत में भी कई सालों से मौजूद है। ये कंपनी काफी समय से लोकल OEM के साथ साझेदारी में प्रोडक्ट को बना रही थी। लेकिन बीते एक दशक से ये एक स्वतंत्र कंपनी के तौर पर काम कर रही है।

 

 

 

आपको बताते चले कि वेस्पा की मूल कंपनी, Piaggio ग्लोबली ने अपनी 140वीं वर्षगांठ मनाई है। इस अवसर को और खास बनाने के लिए, पियाजियो ने वेस्पा का एक स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया था। आपको बता दें कि इस ‘Vespa 140th of Piaggio’ नाम से इस स्पेशल एडिशन मॉडल की केवल 140 यूनिट्स ही ग्लोबली प्रोड्यूस की जाएंगी।

 

Vespa

 

इतना ही नहीं इस स्कूटर की बुकिंग कल यानी कि 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है इसकी बुकिंग 66 देशों के लिए 21 अप्रैल 2024 तक ही जारी रहेगी। लेकिन भारत के कोई भी यूनिट को रिजर्व नहीं किया गया है। इस स्पेशल एडिशन वेस्पा में यूनिक तरह के बॉडी ग्राफिक्स हैं जो इस स्कूटर को आकर्षक बनाते हैं।

 

 

 

 

वहीँ दूसरी ओर आपको इसमें वाइट पेंट स्कीम के साथ में Vespa स्कूटर में नीले रंग के एक्सेंट दिए हुए हैं जो इसको एक स्पोर्टी और युथफुल लुक देता है। इसके रियर फेंडर पर ‘140’ ब्रांडिंग शामिल है। इसका एक प्रोटोटाइप पियाजियो स्टाइल सेंटर द्वारा पहले ही बनाया गया है, जिसको इन तारीखों के बीच आयोजित होने वाली वेस्पा वर्ल्ड डेज़ 2024 रैली में डिस्प्ले किया जा सकता है।

 

 

 

अगर हम इसके डिज़ाइन की बात करें तो आपको इसका लुक देखने के बाद क्लासिक वेस्पा स्टाइल की याद आएगी, जिसमें मॉडर्न और रेट्रो एलिमेंट्स का एक परफेक्ट ब्लेंड दिया गया है। तो वहीं इस स्कूटर की स्टाइलिंग वेस्पा 300 GTV से इंस्पायर्ड है। इसके फ्रंट फेंडर पर एक सर्कुलर हेडलैंप, एप्रन पर लगे इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ पोजिशन लैंप, सिंगल-पीस रेसिंग सीट, साइड फेंडर पर एयर फिन और नीले रंग के अलॉय व्हील रिम्स दिए गए हैं।

 

 

 

वहीँ हम Vespa के इंजन की बात करें तो इसमें 278cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व दिया गया है जो कि 8,250 आरपीएम पर 23.8 बीएचपी की पावर और 5.250 आरपीएम पर 26 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिए जा रहे हैं।

 

 

 

अगर हम दूसरी ओर इस शानदार स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें फुल LED इल्युमिनेशन और फुली-डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसके अलावा इसमें कीलेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, ट्रैक्शन भी दिया गया है।

 

 

Vespa 140th edition Visit Official Website

 

 

Kia Clavis SUV दे रही दमदार माइलेज और धांसू फीचर्स, जाने

Leave a Comment