Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड इन दिनों मानसून की भीषण मार झेल रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आसमान से आफत बरस रही है। उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जैसे पर्वतीय जिले भारी बारिश और भूस्खलन से बेहाल हैं। वहीं, मैदानों में देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जैसे शहरों में जलप्रलय जैसे हालात बन गए हैं।
Uttarakhand Weather Update : भारी वर्षा का अलर्ट
आज भी देहरादून, नैनीताल समेत पांच जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी है। हालांकि, कहीं-कहीं आसमानी आफत से फौरी राहत मिल सकती है। बुधवार को सुबह देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम वर्षा का दौर चलता रहा। जबकि, मंगलवार देर रात से ही ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा का क्रम शुरू हो गया था।
Uttarakhand Weather Alert: ऑरेंज अलर्ट के बीच 5 जिलों में स्कूल बंद, भारी बारिश की चेतावनी
Uttarakhand Weather Update : बारिश से बिगड़े हालात
देहरादून के कई क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर हुई बारिश ने वर्षों के रिकार्ड तोड़ दिए। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भी यही आलम रहा। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए और आसपास के क्षेत्रों में खतरा पैदा हो गया। पहाड़ों में पौड़ी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भी कई स्थानों पर भारी बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दीं।
Uttarakhand Weather Update : मौसम विज्ञान का अलर्ट
कुमाऊं में भी मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ के हालात हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। फिलहाल प्रदेशभर में वर्षा के दौर को देखते हुए अगले तीन दिन यलो अलर्ट जारी किया गया है।

