अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Uttarakhand Weather News : देहरादून में झमाझम बारिश, दो जिलों में आज भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट

On: June 22, 2025 11:18 AM
Follow Us:
Uttarakhand Weather News
---Advertisement---

Uttarakhand Weather News : उत्तराखंड के सभी जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे राज्यभर में मौसम ने करवट बदल ली है। आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में तेज और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। आज प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं और मौसम खराब बना हुआ है। राजधानी देहरादून में तो झमाझम बारिश हो रही है, जिससे शहर की सड़कों पर पानी भर गया है और यातायात प्रभावित हुआ है।

Uttarakhand Weather News : देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज देहरादून और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी मौसम बिगड़ सकता है। प्रदेशवासियों को सतर्क रहने और बारिश से बचने के लिए सलाह दी गई है।

 

Uttarakhand : नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना, देहरादून में उमसभरी गर्मी से लोग परेशान

Uttarakhand Weather News : अन्य जिलों में तेज बारिश और हवाओं का अलर्ट

इसके अलावा, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी है। मौसम विभाग ने 27 जून तक प्रदेशभर में तेज बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!