जीबीपीआईईटी में स्थापित जेन-जी डाकघर का उद्घाटन मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल शशि शालिनी कुजूर और संस्थान निदेशक प्रोफेसर डॉ. वीके बंगा द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय के जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान (जीबीपीआईईटी) घुड़दौड़ी में राज्य का पहला जेन-जी डाकघर जनता को समर्पित कर दिया गया है। डाकघर में युवाओं को फ्री वाई-फाई, कैफेटेरिया और त्वरित सेवा सहायता जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
Uttarakhand: भारतीय डाक सेवा का आधुनिक रूप
पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि भारतीय डाक सेवा देश की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक होने के साथ-साथ आज भी जनता की जरूरतों के सबसे निकट और विश्वसनीय सेवाओं में अग्रणी है। उन्होंने बताया कि जेन-जी डाकघर आधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है, जो पारंपरिक डाक सेवाओं को एक आधुनिक स्पर्श प्रदान करता है। इसमें डिजिटल सेवाओं, आधुनिक तकनीक और पारंपरिक डाक संस्कृति का सुंदर समन्वय शामिल है।
Uttarakhand: युवा सोच और डाक सेवाओं का समन्वय
उन्होंने कहा कि युवाओं की सोच, कार्यशैली और उनकी रचनात्मकता को डाक सेवाओं से जोड़ना समय की जरूरत है। जेन-जी डाकघर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उम्मीद जताई गई कि इस डाकघर के माध्यम से डाक विभाग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग के नए द्वार खुलेंगे। यह पहल युवा वर्ग को डाक सेवाओं से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।
Uttarakhand: छात्रों के लिए विशेष सेवाएं और छूट
जेन-जी डाकघर में माई-स्टाम्प काउंटर, पार्सल बुकिंग एवं पैकेजिंग सुविधा, पीपीएफ और आईपीपीबी जैसी वित्तीय सेवाओं के साथ छात्रों के लिए साप्ताहिक एवं पाक्षिक परामर्श शिविर आयोजित किए जाएंगे। अधीक्षक डाकघर दीपक शर्मा ने बताया कि जेन-जी डाकघर छात्रों के लिए कई विशेष लाभ प्रदान करेगा। छात्र किसी भी दस्तावेज़ की स्पीड पोस्ट पर 10 प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकेंगे।

