Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंत्योदय मुफ्त गैस रिफिल योजना का लाभ सभी पात्र अंत्योदय कार्डधारकों को सौ प्रतिशत मिले। अब प्रदेश के लगभग 1 लाख 84 हजार अंत्योदय कार्डधारकों को रसोई गैस सिलिंडर भरवाने के लिए DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से राशि दी जाएगी। यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी कि यह राशि केवल गैस रिफिल के उपयोग के लिए ही हो।
Uttarakhand : राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और सटीकता पर जोर
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत सभी लाभार्थियों का डेटा अपडेट किया जाए ताकि वरिष्ठ नागरिकों और बायोमीट्रिक कठिनाईयों के कारण कोई राशन से वंचित न हो। ऐसे मामलों में ऑफलाइन प्रमाणीकरण या अन्य वैकल्पिक प्रणालियों के जरिए राशन वितरण सुनिश्चित किया जाए।
Uttarakhand : गोदामों की स्थिति और भंडारण व्यवस्था की समीक्षा
बैठक में खाद्यान्न भंडारण की वर्तमान क्षमता और राज्य गोदामों की भौतिक स्थिति की समीक्षा कर उन्हें सुरक्षित और संरक्षित बनाने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों में पूर्व-स्टॉकिंग की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और हर जिले के लिए बफर स्टॉक योजना तैयार की जाए। साथ ही, मिड-डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी समयबद्ध रूप से खाद्यान्न आपूर्ति होनी चाहिए।
Uttarakhand : पारदर्शिता, निगरानी और सख्ती के निर्देश
सीएम धामी ने कहा कि ई-पूर्ति पोर्टल पर लेनदेन डेटा की सतत निगरानी की जाए। सभी कार्डधारकों को हर माह समय पर पूरा राशन मिलना चाहिए। फर्जी राशन कार्डों की पहचान कर संबंधित पर कार्रवाई होनी चाहिए। लापरवाही या अनियमितता बरतने वाले डीलरों व अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। बैठक में उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

