Uttarakhand सरकार ने निगम कर्मचारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। पांचवां वेतनमान वालों का डीए 455% से बढ़कर 466% और छठवां वेतनमान वालों का 246% से बढ़कर 252% हो गया है। यह बढ़ोत्तरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। सरकार ने निगमों को अपनी वित्तीय स्थिति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं।
Uttarakhand शहीद परिवारों को सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री धामी की मंजूरी
अपर सचिव औद्योगिक विकास उमेश नारायण पांडेय द्वारा जारी आदेश के अनुसार पांचवां वेतनमान आहरित कर रहे सार्वजनिक उपक्रमों में महंगाई भत्ता 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत किया गया है। इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
Uttarakhand कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत कर दिया गया
वहीं, छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत कर दिया गया है। शासन ने यह स्पष्ट किया है कि सभी सार्वजनिक उपक्रम व निगम अपनी वित्तीय स्थिति का आंकलन करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।

