Uttarakhand के चंपावत में टनकपुर-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण सात दिनों से बंद है जिससे यातायात बाधित है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया और जल्द राजमार्ग खोलने के निर्देश दिए। अन्य सड़कें भी बंद हैं और लगातार छुट्टियों से स्कूलों की परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है।
Uttarakhand News : सीएम धामी ने दिया सख्त संदेश, कहा- कानून तोड़ने वालों को बख्शा न जाए
Uttarakhand डीएम टॉर्च की रोशनी से मशीन आपरेटरों को मार्ग दिखाते रहे
बुधवार देर रात जिलाधिकारी मनीष कुमार खुद मौके पर पहुंचे और अंधेरे में हाथ में टॉर्च लेकर सड़क बहाली में जुटी टीम का उत्साह बढ़ाया। डीएम टॉर्च की रोशनी से मशीन आपरेटरों को मार्ग दिखाते रहे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में एनएच को जल्द खोलने की कार्रवाई की जाए।

