देहरादून। पीएम सूर्य घर योजना के तहत Uttarakhand में रूफटाप सोलर प्लांट लगवाने वाले उपभोक्ता वेंडरों की लापरवाही के चलते फजीहत झेल रहे हैं। लगातार शिकायतें आ रही हैं कि सोलर प्लांट लगने के कई महीनों बाद भी वेंडर जरूरी प्रक्रियाएं पूरी नहीं कर रहे हैं।
Uttarakhand में इतिहास रचाया: पुष्कर सिंह धामी बने भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम
Uttarakhand केंद्रीय पोर्टल पर योजना की प्रगति संबंधी जानकारी समय पर अपलोड नहीं की जा रही
खासकर, केंद्रीय पोर्टल पर योजना की प्रगति संबंधी जानकारी समय पर अपलोड नहीं की जा रही, जिससे केंद्र सरकार की सब्सिडी अटक रही है। इससे भी गंभीर बात यह है कि लंबी देरी की स्थिति में राज्य सरकार की सब्सिडी पूरी तरह समाप्त भी हो सकती है।

