देहरादून। Uttarakhand : भारत-पाकिस्तान के बीच उपजी युद्ध की स्थिति में विराम लगने से देवभूमि के पर्यटन स्थलों में रौनक लौटने की उम्मीद फिर से जग गई है। धड़ल्ले से निरस्त हो रही होटलों की बुकिंग में भी अंकुश लगेगा। रसातल में पहुंच रहे पर्यटन सीजन को लेकर व्यवसायियों के चेहरों की रंगत उड़ गई थी, लेकिन अब उनके चेहरे फिर से खिल गए हैं।
Uttarakhand के टूरिस्ट प्लेस सुनसान, सैलानियों ने चकराता, हरिद्वार और लैंसडोन से बनाई दूरी
पिछले तीन दिन से मसूरी और समीपवर्ती पर्यटन स्थल के होटलों की बुकिंग में 30 से 40 प्रतिशत गिरावट हुई थी और हर समय गुलजार रहने वाली मसूरी की माल रोड भी शाम होते ही खाली होने लगी थी। लेकिन अब फिर से पर्यटन सीजन के पटरी पर लाैटने के आसार दिखने लगे हैं।
Uttarakhand : पूरे देश का माहैाल था तनावपूर्ण
बीते सालों में मई मध्य तक मसूरी पूरी तरह से पर्यटकों से पैक रहा करती थी। लेकिन 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आंतकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के साथ की गई कायराना हरकत और इसके जवाब में भारत की ओर से किया गया आपरेशन सिंदूर ने पूरे देश का माहैाल तनावपूर्ण कर दिया था।

