गोरखपुर। UP Government ने रक्षा बंधन पर्व पर बहनों को रोडवेज की बसों में तीन दिन के निश्शुल्क यात्रा का उपहार दिया है। बहनें परिवहन निगम की किसी भी श्रेणी की बसों (जनरल और एसी) से आठ अगस्त को सुबह छह से दस अगस्त को रात 12 बजे तक निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगी।
लखनऊ में 16वें वित्त आयोग की बैठक में UP government ने अपनी आठ साल की उपलब्धियों को रखा
बसें जहां तक जाएंगी, बहनें वहां तक यात्रा कर सकेंगी। परिवहन निगम के एमडी ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में इस आशय का दिशा-निर्देश जारी कर दिया। नौ अगस्त को रक्षा बंधन का मुहूर्त है। बहनों ने अभी भी भाइयों की कलाई में राखी बांधने की तैयारी आरंभ कर दी है। UP Government के इस उपहार ने बहनों के उत्साह को और बढ़ा दिया है। रक्षा बंधन पर्व पर बहनों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन निगम ने भी तैयारी तेज कर दी है।
UP Government के इस उपहार ने बहनों के उत्साह को और बढ़ा दिया
अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा ने अतिरिक्त परिवहन व्यवस्था सुलभ कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वे सात से 12 अगस्त तक लोकल व लंबी दूरी वाले मार्गों पर अधिक से अधिक बसों का संचालन सुनिश्चित करें। चालकों और परिचालकों को निर्देशित करें कि वे छोटे-बड़े सभी स्टापेज पर यात्रियों को चढ़ाएं और उतारें।
छह दिन लगातार ड्यूटी करने वाले चालकों और परिचालकों और संबंधित कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

