UP Cooperative Election : अमरोहा (हसनपुर): उत्तर प्रदेश सहकारी शाखा प्रतिनिधि चुनाव के दौरान सोमवार को अमरोहा के हसनपुर ब्लॉक में जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव और उम्मीदवार चंद्रपाल सैनी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोप लगाया कि उनके नामांकन पत्र को जबरन खारिज करने की साजिश रची गई है। इस दौरान बैंक के सामने सपा नेता और क्षेत्राधिकारी (CO) के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वोटर लिस्ट में हेरफेर का आरोप
सपा नेता चंद्रपाल सैनी का आरोप है कि पर्चा दाखिल होने के बाद प्रशासन ने पिछले दरवाजे से खेल किया। उन्होंने दावा किया कि उनके अनुमोदक का वोटर लिस्ट में क्रमांक (सीरियल नंबर) बदल दिया गया, ताकि तकनीकी आधार पर उनका नामांकन रद्द किया जा सके। सपा समर्थकों का कहना है कि यह सत्ता के दबाव में विपक्ष को चुनाव से बाहर रखने की कोशिश है।
पुलिस और सपा नेता के बीच झड़प
सहकारिता बैंक के बाहर सुरक्षा व्यवस्था संभाली रहे पुलिस अधिकारियों और चंद्रपाल सैनी के बीच जमकर बहस हुई। क्षेत्राधिकारी और सपा नेता के बीच हुई इस नोकझोंक के कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सपा नेता का कहना है कि जब उन्होंने वोटर लिस्ट में बदलाव का विरोध किया, तो प्रशासन ने उनकी बात सुनने के बजाय उन पर दबाव बनाने की कोशिश की।
हसनपुर में बढ़ा राजनीतिक तनाव
बता दें कि चंद्रपाल सैनी सपा के कद्दावर नेता हैं और जिला महासचिव के पद पर हैं। उनके नामांकन को लेकर हुए इस विवाद ने हसनपुर के राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग की है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार की जा रही हैं।

