fbpx

उझानी: फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, तीन आरोपी नामजद

उझानी: फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, तीन आरोपी नामजद..
पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश शुरू की, मोहल्ले में छानबीन जारी
उझानी। चार दिन पहले सरेबाजार फायरिंग का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की। वीडियो में तमंचे से फायर करते दिखे युवक के साथ वहां मौजूद दो अन्य युवकों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब तीनों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
एसएसआई मनोज कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया कि फायरिंग की घटना से पहले वहां तीन युवक खड़े दिख रहे हैं। इन युवकों में से एक के पास तमंचा है। युवक तमंचे से दो फायर करते हैं। इधर, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से पहले सोमवार शाम को बिल्सी रोड बाजार में जाकर छानबीन की। तीनों युवक इलाके के ही बताए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर (क्राइम) राहुल कुमार सिंह ने बताया कि युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वायरल वीडियो में जो युवक तमंचे से फायर करता दिख रहा है उसके बारे में मोहल्ले के लोगों ने फेसबुक और उसके इंस्टाग्राम अकाउंट भी खंगाल लिया। फायर करने वाले युवक के इंस्टाग्राम पर लॉरेंस बिश्नोई के फोटो है। लॉरेंस के एक पोस्टर में उसने अपना फोटो भी एडिट कर लगा रखा है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

Leave a Comment