सहसवान में सर्राफ से लूट करने बाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैरों में लगी गोली,सिपाही घायल
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक लाख साठ हजार रुपये बाइक तमंचे व कारतूस बरामद
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाई,पुलिस टीम को आता देख बदमाशों ने की फायरिंग
सहसवान।सर्राफ व्यापारी से लूट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।बदमाशों से नकदी, असलहा व बाइक बरामद हुई है।
आपकों बता दे कि सहसवान थाना क्षेत्र के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी सराफा व्यापारी चंदन पुत्र विपिन कुमार महेश्वरी 24 मार्च शाम करीब 6.30 बजे अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ दुकान से घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने असलहों के बल पर सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 3.50 लाख की नकदी लूट ली और असलहा लहराते हुए भाग गए थे।व्यापारी से लूट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की छानबीन शुरू की। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने रात में ही चार टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश कर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए।