सहसवान में सर्राफ से लूट करने बाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैरों में लगी गोली,सिपाही घायल

सहसवान में सर्राफ से लूट करने बाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैरों में लगी गोली,सिपाही घायल

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक लाख साठ हजार रुपये बाइक तमंचे व कारतूस बरामद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाई,पुलिस टीम को आता देख बदमाशों ने की फायरिंग

 सहसवान।सर्राफ व्यापारी से लूट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।बदमाशों से नकदी, असलहा व बाइक बरामद हुई है।

आपकों बता दे कि सहसवान थाना क्षेत्र के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी सराफा व्यापारी चंदन पुत्र विपिन कुमार महेश्वरी 24 मार्च शाम करीब 6.30 बजे अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ दुकान से घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने असलहों के बल पर सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 3.50 लाख की नकदी लूट ली और असलहा लहराते हुए भाग गए थे।व्यापारी से लूट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की छानबीन शुरू की। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने रात में ही चार टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश कर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए।

देर रात जंगल में हुई मुठभेड़:-एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि 25 मार्च की रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि लूट करने वाले बदमाश भवानीपुर खल्ली के जंगल में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर एसओजी टीम के साथ थाना पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।घेराबंदी कर बदमाशों का पीछा किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। खुद को बचाते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। उनको गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस कांस्टेवल कुलदीप भी गोली लगने से घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

तमंचे और नकदी बरामद:-पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम राहुल पुत्र लालाराम शर्मा व चरण पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम मेगरा थाना जुनावई जनपद संभल बताया। बदमाशों से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, 160000 रुपये व एक बाइक हीरो एचएफ डीलक्स बरामद की है। बताया कि बदमाशों द्धारा कासगंज जिले में भी लूट की घटना की गई है।जहां मौके से उनका एक अन्य साथी पकड़ लिया गया था। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया‌)

 

Leave a Comment