उझानी में बाइकों की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत, दो की हालत गंभीर
बदायूं।उझानी इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार रात दो बाइकों की आमने- सामने की भिड़ंत में घायल चार कांवड़ियों में मौके पर मृत अंकित के साथी अनिल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरी बाइक सवार दोनों कांवड़िया भी घायल हैं। वहीं पुलिस ने दोनों मृत कांवड़ियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
हादसा रात करीब 10 बजे बरेली- मथुरा हाईवे पर भूड़ वाली दरगाह के पास हुआ था। हादसे में बदायू के मोहल्ला नेकपुर निवासी अंकित (30) की मौके पर ही मौत हो गई थी। अंकित की बाइक पर बैठे दूसरे कांवड़िया जालंधरी सराय निवासी अनिल (29) भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।अनिल को पुलिस ने यहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन इलाज शुरू होने के करब एक घंटे बाद ही अनिल ने दम तोड़ दिया था। बताते हैं कि अनिल और अंकित की बाइक जिस दूसरी बाइक से भिड़ी, उस पर सवार दोनों कांवड़िया भी घायल हो गए थे। दोनों को उनके साथ कांवड़िया मौके पर से अपने साथ निजी अस्पताल ले गए थे।
घायलों का उपचार कहां चल रहा, पुलिस को पता नहीं:-दोनों घायल कांवड़ियों का इलाज कहां चल रहा है और उनके नाम-पते क्या है, इसे लेकर सोमवार को भी पसोपेश बना रहा। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अंकित और अनिल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। हादसे की असल वजह दोनों बाइकों की रफ्तार अधिक बताई जा रही है।
बाइक सवारों में से कोई भी हेलमेट नहीं लगाए था। हेलमेट के अभाव में ही अंकित और अनिल के सिर में चोट अधिक लगी थी। मृतक अंकित और अनिल भले ही बदायूं में अलग- अलग मोहल्ले में रहते थे, लेकिन दोनों में दोस्ती थी। दोस्ती की वजह से उन्होंने एक ही बाइक से कांवड़ यात्रा शुरू की थी।समर इंडिया