नई दिल्ली। Trump Tariff : भारतीय शेयर बाजार में आज (Stock Market Today) गिरावट के साथ शुरुआत हो सकती है। करीब साढ़े 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 30.50 पॉइंट्स या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,667 पर है, जो संकेत है कि शेयर बाजार कल से लागू हुए 50 फीसदी ट्रंप टैरिफ (Trump Tariffs) पर आज प्रतिक्रिया दे सकता है, क्योंकि गणेश चतुर्थी के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद रहा था।
Trump tariff से पहले भारत-अमेरिका के बीच बड़ी डील, एक अरब डॉलर के फाइटर जेट इंजन का सौदा
हालांकि कल अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में तेजी आई और आज एशियाई बाजार (Asian Stock Market) भी पॉजिटिव हैं, मगर गिफ्ट निफ्टी निगेटिव है।
Trump Tariff : इन सेक्टरों में दिख सकती है बिकवाली
जानकारों का मानना है कि एक्सपोर्ट वाले सेक्टरों में बिकवाली का दबाव जारी रह सकता है, जबकि घरेलू मांग वाले सेक्टर (जैसे एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स) में स्थिरता दिख सकती है। जिन फैक्टर्स पर निवेशकों को नजर रखनी चाहिए उनमें विदेशी निवेश, वैश्विक बाजार के रुझान और व्यापार संबंधी चिंताओं को कम करने के उद्देश्य से उठाए जाने वाले कदम शामिल हैं।

