तरावड़ी (करनाल)। हरियाणा के करनाल जिले के अंजनथली गांव के सागर नाम के एक युवक की America के कैलिफोर्निया में रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। सागर का शव संदिग्ध हालात में उसी के ट्रक के सामने मिला है। सागर की हत्या के बाद से उनके परिवार में शोक की लहर है। सागर की हत्या के पीछे एक पुरानी रंशीन बताई जा रही है।
America में चलाता था ट्रक
बता दें कि मृतक सागर America में ट्रक ड्राइवर था। घटना से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें सागर हाईवे पर ट्राला चला रहा था। वह हाईवे पर एक पार्किंग लाइट जली हुई गाड़ी देखता है। सागर ने गाड़ी के पास ही अपना ट्राला रोका। उसके बाद उसका शव ट्राला के आगे पड़ा दिखा है।
साल 2018 में पिता की भी हो गई थी हत्या
इसकी पुष्टि स्वजन दीपक ने की है। सागर के पिता सुरेश बबली की भी 2018 में हत्या कर दी गई थी। उसकी माता सुमन गांव की सरपंच रह चुकी हैं।पिता सुरेश बबली की हत्या के बाद सागर को जान का खतरा था। इसी कारण वह America में ट्रक ड्राइवर बन गया था। उसकी हत्या की वारदात ट्राले के डैशबोर्ड में लगे कैमरे में रिकॉड हुई है।