fbpx

एआरटीओ कार्यालय के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 27 घायल

एआरटीओ कार्यालय के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 27 घायल

बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एआरटीओ कार्यालय के नजदीक कल सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें 27 लोग घायल हो गए। सभी लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनमें एक व्यक्ति ज्यादा गंभीर है।

सोमवार दोपहर बाद वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बड़े सरकार आ रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 35 लोग सवार थे। उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली बाईपास से होकर एआरटीओ कार्यालय से निकलकर बहेड़ी मोड़ के नजदीक पहुंचा था कि तभी अचानक ट्रॉली सड़क पर पलट गई, जिससे सभी ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई।कुछ लोग ट्रॉली के नीचे दब गए तो कुछ लोग सड़क पर जा गिरे।हादसे को देखकर कई राहगीर आ गए।उन्होंने मिलकर सभी लोगों को बाहर निकाला।

सूचना पर इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस हादसे में मंतसा पुत्री भूरा, अल्वी पुत्र रहमत मियां, अनम (11) पुत्री रहमत मियां, अलीना (14) पुत्री रहमत मियां, निशा (8) पुत्री अजमत, रिदिया (12) पुत्री अजमत, इमामुददीन (8) पुत्र शयीरूददीन, कमरूददीन पुत्र हसमुद्दीन, अनमशाह (8) पुत्री नसीरूद्दीन, निफा (7) पुत्री नसीरूद्दीन, राहत बी (20) पुत्री अलाउद्दीन, तैइबा खान (5) पुत्री नूर हसन, आलिया (16) पुत्री अलाउद्दीन, हिवा (14) पुत्री अलीम, फिजा पुत्री अलीम, रुमाना (7) पुत्री सिपते अली, अर्सी (8) पुत्री अमजद अली, आशमा बी (11) पुत्री मशरुददीन, मुमताह (4) पुत्री कमरूद्दीन, उजफा पुत्री सिकरूददीन, अलतशाह पुत्री कमरूद्दीन, रवाना पुत्री अकबर, आरिश पुत्र खालिद, कैफ पुत्र इसरोज, राशमीन पुत्री छुग्गन खां, गुलशन पुत्री छुग्गन खां, साहिवा पुत्री अच्छन, इंतजाह पुत्री इस्लाम, गुलाब मोहम्मद पुत्र इकरार अहमद आदि लोग घायल हुए हैं।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment