पेट्रोल पम्प के शौचालयों को कराया जाए उच्चीकरण:- जिला पूर्ति अधिकारी
बदायूँ।जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में स्थापित पेट्रोल पम्पों के रिटेल आउटलेट पर जनसामान्य को शौचालय व पेयजल आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये है।
इस के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्धारा दिये गये निर्देशों के कम में जनपद में स्थापित पैट्रोल पम्पों पर विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें महिला एवं पुरुषों के उपयोगार्थ अलग-अलग शौचालय, शोचालय का अनुरक्षण एवं उच्चीकरण (रेनोवेशन) कराया जाना, शौचालय में सीट, पानी के पाईप,पानी की टंकी सही अवस्था में रहे।शौचालय में फर्श की टाईल की स्थिति साफ रहें कोई भी टाईल टूटी न रहे।शौचालय में वाशबेसिन साफ रहे, शौचालय की सफाई हेतु कितने कर्मचारी लगाये गये है, उनके नाम तथा मो० नं० डिस्पले (प्रदर्शित) किये जाये। शौचालय के साबुन या हैन्डवाश उपलब्ध रहें। दिव्यांगजनों हेतु रैम्प की व्यवस्था करायी जाये।
इस के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्धारा दिये गये निर्देशों के कम में जनपद में स्थापित पैट्रोल पम्पों पर विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें महिला एवं पुरुषों के उपयोगार्थ अलग-अलग शौचालय, शोचालय का अनुरक्षण एवं उच्चीकरण (रेनोवेशन) कराया जाना, शौचालय में सीट, पानी के पाईप,पानी की टंकी सही अवस्था में रहे।शौचालय में फर्श की टाईल की स्थिति साफ रहें कोई भी टाईल टूटी न रहे।शौचालय में वाशबेसिन साफ रहे, शौचालय की सफाई हेतु कितने कर्मचारी लगाये गये है, उनके नाम तथा मो० नं० डिस्पले (प्रदर्शित) किये जाये। शौचालय के साबुन या हैन्डवाश उपलब्ध रहें। दिव्यांगजनों हेतु रैम्प की व्यवस्था करायी जाये।


