Tigri Ganga Mela 2023:जिला प्रसाशन की ओर से अपर जिलाधिकारी न्यायिक के नेत्रत्व में श्रद्धालुओं को कराया प्रसाद का वितरण

Tigri Ganga Mela 2023 जिला प्रसाशन की ओर से अपर जिलाधिकारी न्यायिक / मेला प्रभारी श्री माया शंकर यादव   के नेत्रत्व में श्रद्धालुओं को कराया…

Tigri Ganga Mela 2023 जिला प्रसाशन की ओर से अपर जिलाधिकारी न्यायिक / मेला प्रभारी श्री माया शंकर यादव   के नेत्रत्व में श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है प्रसाद का वितरण, बढ़ चढ़कर ले रहे हैं श्रद्धालु प्रसाद

Tigri Ganga Mela 2023अपर जिलाधिकारी न्यायिक / मेला प्रभारी अमरोहा   माया शंकर यादव  ने बताया कि तिगरी गंगा मेला 2023 में गंगा रोड जिला प्रशासन कैम्प के निकट जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण कराया जा रहा है ।

 

 

 

Tigri Ganga Mela 2023 इस वर्ष मेले में एक लाख श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है

Tigri Ganga Mela 2023
Tigri Ganga Mela 2023

पिछले वर्ष 35 हजार का लक्ष्य रखा गया था । इसके लिए मेला स्थल में अस्थायी गोदाम भी बनाया गया है जिसमे पर्याप्त खाद्यान्न सामग्री चावल दाल तेल मसाला सब्जी की व्यवस्था की गई है । प्रसाद वितरण में कम से कम 20 लोग लगाए गए हैं

 

 

Tigri Ganga Mela 2023 इसी प्रकार प्रसाद बनाने में 20 लोग लगे हुए हैं ।

कहा कि यह प्रसाद वितरण का कार्य कल दिनाक 23 नंबर 2023 मेले के उद्घाटन के दिनांक से अनवरत चल रहा है और मेले की समाप्ति तक चलता रहेगा । श्रद्धालुओं की कतार प्रसाद लेने में लगी रहती है । अपर जिलाधिकारी श्री माया शंकर यादव ने बताया कि इस प्रसाद वितरण में नगर अध्यक्ष व्यापर मंडल गजरौला श्री राजू यादव धनपाल गौ रक्षा समिति ,प्रदीप कुमार गुप्ता ,कमल अग्रवाल सुनील वर्मा जी का विशेष सहयोग है

 

 

Tigri Mela 2023:गंगा नदी के किनारे घाटों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था श्रद्धालुओं को स्नान करने में समस्या ना हो ।

 

Tigri Ganga Mela 2023 मौक़े पर उपस्थित रहकर व्यवस्था में नजर रखे हुए हैं।

Tigri Ganga Mela 2023
Tigri Ganga Mela 2023

आज स्वयं अपर जिलाधिकारी श्री माया शंकर यादव जी द्वारा अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। रहे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री राजीव राज श्री बृज पाल सिंह सहित अन्य अपर उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।

 

Personal Loan Apply 2023: सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा 5 लाख का लोन, ऐसे करना होगा आवेदन जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *