ASUS ROG Phone 8 सीरीज और Zenfone 11 Ultra को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, इसका अर्थ है कि इन्हें जल्दी ही चीनी बाजार में उपलब्ध किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन की पहचान को हाल ही में चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर भी किया गया है। ROG Phone 8 सीरीज में दो मॉडल्स हो सकते हैं – ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro। साथ ही, Zenfone 11 सीरीज के अल्ट्रा मॉडल की डिटेल्स भी सामने आई हैं। India ने ROG Phone 8 का टीजर किया है.
जानिए कैसे है Asus ROG Phone 8 के स्पेसिफिकेशन
ROG Phone 8 को AI2401_D, AI2401_A, AI2401_C और ASUS_AI2401_E मॉडल नंबर के साथ ब्लूटूथ SIG साइट पर सर्टिफाइड किया गया है। इसी तरह, ROG Phone 8 Pro को AI2401_A, ASUS_AI2401_C और ASUS_AI2401_F मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। पहले ही AI2401_A को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB RAM, और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखा गया था।
जानिए कैसे है Asus ROG Phone 8 चार्जिंग फीचर्स
अगर इस स्मार्टफोन के लीक हुए फीचर्स के अनुसार यह गेमिंग सीरीज 65W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। इसके अलावा इसके प्रो वेरिएंट में 24GB RAM देखने को मिल सकता है। Asus Zenfone 11 Ultra को ASUS_AI2401_H मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
जानिए कैसे है Asus ROG Phone 8 ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन
वहीँ अगर हम इसके ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट की बात करें तो आसुस के ये डिवाइसेज Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। इन्हें अगले साल की पहली तिमाही में दुनिया के कई देशों में लॉन्च किया जा सकता है। ASUS India ने अपने आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल पर ROG Phone 8 की एक तस्वीर शेयर करते हुए ‘Beyond Gaming’ लिखा है, जो दर्शाता है कि यह अपकमिंग फोन शानदार फीचर के साथ आ सकता है। इसके पोस्टर में Coming Soon लिखा है।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स