उसावां पुलिस ने जिस युवक को हत्यारोपी बनाकर भेजा था जेल..उसे मृतक की पत्नी ने बताया निर्दोष,फर्जी खुलासे की शिकायत

उसावां पुलिस ने जिस युवक को हत्यारोपी बनाकर भेजा था जेल..उसे मृतक की पत्नी ने बताया निर्दोष,फर्जी खुलासे की शिकायत उसावां।पुलिस ने जिस व्यक्ति को…

Dsfgdsfdsf

उसावां पुलिस ने जिस युवक को हत्यारोपी बनाकर भेजा था जेल..उसे मृतक की पत्नी ने बताया निर्दोष,फर्जी खुलासे की शिकायत

उसावां।पुलिस ने जिस व्यक्ति को हत्यारोपी बनाकर जेल भेजा।मृतक की पत्नी ने उसे बेगुनाह बताते हुए एसएसपी से फर्जी खुलासे होने की शिकायत की।एसएसपी ने जांच का आश्वासन दिया है।

थाना पुलिस के मुताबिक, 22 अप्रैल को गांव गौतरा पट्टी भौनी निवासी सतीश पुत्र सोहनपाल का शव फंदे से लटका मिला था। जब उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो उसकी गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। पुलिस का कहना था कि सतीश की हत्या करके उसके शव को फंदे से लटकाया गया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने हत्या के आरोप में संजय पुत्र रामपाल को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर के समय कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया।

इधर, दोपहर बाद सतीश की पत्नी चंद्रा शर्मा एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि संजय को पुलिस ने राजनीति के चलते गिरफ्तार किया है, जबकि वह उसके परिवार का मददगार है।पुलिस ने संजय के बेटे को भी पकड़ा था, लेकिन उसे छोड़ दिया गया। चंद्रा शर्मा का कहना है कि पुलिस ने फर्जी खुलासा किया है।इसकी जांच कराई जानी चाहिए। उसने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।समर इंडिया..

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *