संपत्ति विवाद में युवक की गला दबाकर की गई थी हत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पुलिस ने हत्या व साक्ष्य छिपाने की धारा में रिपोर्ट दर्जकर हत्यारोपी चाचा-भतीजे को भेजा जेल
बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटियाली में बृहस्पतिवार दोपहर संपत्ति विवाद के चलते सौतेले भाई और चाचा ने युवक की हत्या कर दी। फिर शव को रेलवे ट्रैक पर रखने के लिए चाचा और भतीजे आधी रात को घर से निकले। इस बीच सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।शुक्रवार को हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में युवक की गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने हत्या व साक्ष्य छिपाने की धारा में रिपोर्ट दर्जकर हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटियाली सराय निवासी राज साहू ट्रक ड्राइवर है। उसने दो शादियां की थी और दोनों पत्नियों का निधन हो चुका है।पहली पत्नी से बड़ा बेटा सनी साहू था।वह फोटोग्राफर था।दूसरी पत्नी से गौतम साहू (22) था।वह एक डॉक्टर की क्लीनिक में काम करता था। राजू साहू का करीब 60 गज में दो मंजिला मकान है।पहली मंजिल पर सनी अपनी पत्नी नेहा व दूसरी मंजिल पर गौतम रहता था। इसी मकान में राजू साहू का छोटा भाई सतीश भी रहता है। वह आपराधिक किस्म का है। इस वजह से वह जेल में था।29 मार्च को भतीजे सनी ने उसकी जमानत कराई थी। इसके बाद वह मकान में आकर रहने लगा था। सतीश अपने सगे भतीजे सनी के साथ मिलकर गौतम से कमरा खाली करने का दबाव बना रहा था।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से घर को लेकर विवाद चल रहा था।बृहस्पतिवार दोपहर सनी व सतीश का गौतम से विवाद हुआ। आरोप है कि मारपीट करते हुए गौतम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। दोनों ही आरोपी हत्या का राज छिपाने के लिए शव को काली पॉलीथिन में पैक कर दिए। रात 12 करीब दोनों स्कूटी पर पॉलीथिन में पैक गौतम की लाश रखकर दातागंज रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर फेंकने जा रहे थे। इसी बीच सिविल लाइंस थाने की चीता पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।रिपोर्ट में गला दबने से युवक के मौत की पुष्टि हुई है।