साइबर ठगों की शिकार हुई थी महिला…बदायूँ साइबर थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 69 हजार रुपये कराए वापस 

साइबर ठगों की शिकार हुई थी महिला…बदायूँ साइबर थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 69 हजार रुपये कराए वापस  बदायूँ।साइबर ठगों ने एक महिला को…

साइबर ठगों की शिकार हुई थी महिला…बदायूँ साइबर थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 69 हजार रुपये कराए वापस 

बदायूँ।साइबर ठगों ने एक महिला को झांसे में लेकर 87 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। महिला ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करके मामले की जानकारी दी।मामले की जानकारी पर साइबर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैंक में रकम को होल्ड करा दिया। गुरुवार को साइबर थाना पुलिस ने महिला को 69 हजार रुपये वापस करा दिए।

थाना व कस्बा वजीरगंज निवासी गरिमा के मोबाइल पर एक नबंवर को एक अंजान कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने महिला को झांसे में लेकर अपने खाते में 87 हजार रुपये डलवा लिए। बाद में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराते हुए साइबर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर साइबर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैंक अधिकारियों से संपर्क कर रकम को बैंक में होल्ड करा दिया।साइबर थाना पुलिस के प्रयास से गुरुवार को महिला की 87 हजार की रकम में से 69 हजार रुपये की रकम वापस करा दी गई।प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना विनोद कुमार वर्धन ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या,पिन, ओटीवी,सीवीवी नंबर साझा न करें।खाते से रकम निकलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत अवश्य दर्ज करें।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *