बरेली-बदायूं में मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बारिश, कुछ इलाकों में ओले भी गिरे
बरेली में मंगलवार को मौसम ने करवट ली।सुबह धूप खिली तो दोपहर होते-होते बादल छा गए।शाम को करीब चार बजे शहर समेत जिले के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।कुछ इलाकों में ओले भी गिरे।बारिश और ओलावृष्टि होने से ठंड फिर बढ़ गई है।मंगलवार को बरेली का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।
बदायूं में बदला मौसम:-बदायूं में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।कोहरा का प्रकोप खत्म हो गया। साथ ही दिन में तेज धूप निकलने से सुबह और शाम की ठंडक महसूस की जा रही है।लेकिन आज मंगलवार की सुबह हल्की धूप निकली।उसके बाद में बादल छा गए।दोपहर ढाई बजे के बाद बारिश शुरू हो गई।बारिश के साथ तेज हवा भी चली, जिसने मौसम में ठंड बढ़ा दी है।पीलीभीत जिले में बादल छाए रहे।हालांकि यहां बारिश नहीं हुई है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

