लुभावनी बातों में फंसाकर तथाकथित भाइयों ने महिला से खाते में डलवाए ₹9 लाख रुपए।

लुभावनी बातों में फंसाकर तथाकथित भाइयों ने महिला से खाते में डलवाए ₹9 लाख रुपए। तथाकथित भाइयों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीकृत…

लुभावनी बातों में फंसाकर तथाकथित भाइयों ने महिला से खाते में डलवाए ₹9 लाख रुपए।

तथाकथित भाइयों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीकृत

सहसवान।थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम नाधा निवासिनी एक महिला से मोबाइल पर दो भाइयों ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से महिला को मीठी बातों के जाल में फंसा कर अलग-अलग खातों में ₹900000 के लगभग जमा कर लिए जब उपरोक्त दोनों भाइयों ने 6:30 लख रुपए और जमा करने की तथा कथित अपनी बहन से जब मांग की तब उपरोक्त मामले की जानकारी पत्नी ने अपने पति को तब उसे ठगी का एहसास हुआ पति ने उपरोक्त मोबाइल नंबरों पर जब संपर्क किया तो मोबाइल के स्विच ऑफ द तब उन्हें एहसास हुआ की तथा अतीत भाइयों ने पत्नी को मीठी बातों के जाल में फंसा कर लगभग 9 लाख  रुपए खातों में जमा कर लिए पीड़ित महिला ने थाना जरीफ नगर पहुंच कर दो तथाकथित भाइयों के विरुद्ध धारा 420 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में विमला देवी पत्नी महेश चंद्र ने बताया की आकाश वर्मा रवि वर्मा नाम के दो अलग-अलग लोगों ने मोबाइल से संपर्क कर मुझे अपने बातों की जाल में फंसा लिया तथा मीठी-मीठी बातें करके अपने अलग-अलग खातों में ₹900000 लाख रुपए जमा कर लिए महिला ने उपरोक्त रकम साइबर कैफे पर जाकर उपरोक्त तथाकथित भाइयों के खातों में जमा की पीड़ित महिला को जब एहसास हुआ कि उपरोक्त दोनों मोबाइल करने वाले तथाकथित भाइयों ने 6:30 लाख रुपए की और मांग की जिस पर महिला को शक हुआ महिला ने उपरोक्त मामले की जानकारी अपने पति को दी जिस पर पति को कुछ शक हुआ पति ने उपरोक्त मोबाइलों पर जब संपर्क करना चाह तो मोबाइल बंद थे।पति महेश ने महिला को उपरोक्त तथा कथित भाइयों द्वारा ₹900000 ठगी किए जाने का एहसास कराया पीड़िता ने थाना करीब नगर में आकाश वर्मा रवि वर्मा पुत्र अज्ञात पता अज्ञात के विरुद्ध धारा 420 में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *