टप्पेबाज ने कहा छोटे भाई की शादी है चाचा….रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी सोने की अंगूठी

टप्पेबाज ने कहा छोटे भाई की शादी है चाचा….रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी सोने की अंगूठी

बदायूं। शहर में एक रिटायर्ड कर्मचारी को भावनात्मक रूप से अपने जाल में फंसाकर बाइक सवार टप्पेबाज सोने की अंगूठी ठगकर ले गया।सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला जवाहरपुरी निवासी राजेंद्र प्रसाद सक्सेना न्यायालय से सेवानिवृत्त हैं। वह सोमवार सुबह अपनी रिश्तेदारी से पैदल लौट रहे थे। इसी दौरान उनके घर के नजदीक एक बाइक सवार टप्पेबाज मिला। उसने राजेंद्र प्रसाद को रास्ते में रोक लिया। उनके पैर छूए। बोला- चाचा, मेरे छोटे भाई की शादी है। सभी लोगों को दावत में आ आना है।

मैं आवास विकास में रहता हूं। मेरा छोटा भाई पीछे खड़ा है। यह बातें करके उसने राजेंद्र प्रसाद को अपने जाल में फंसा लिया और अपनी नकली अंगूठी निकालकर उनको पहना दी। उनकी सोने की अंगूठी ले ली और बोला चाचा- अभी आ रहा हूं। यहीं पर खड़े रहना।यह कहकर बाइक सवार टप्पेबाज मौके से चला गया। वह काफी देर तक वहां खड़े रहे, लेकिन बाइक सवार नहीं आया। उसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी है।आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

 

Leave a Comment