राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं के केवाईसी मानक से कम होने पर क्षेत्रीय खाद्यधिकारी ने उचितदर विक्रेताओं के पेंच कसे,
एक सप्ताह में मानक पूर्ण न करने पर कठोर चेतावनी के दिए निर्देश,उचितदर विक्रेताओं में मचा हड़कंप,
सहसवान (बदायूं) क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि शासन के निर्देशों के बावजूद राशन की दुकानों पर संबंद उपभोक्ताओं की अपडेट केवाईसी न होने पर नाराजगी प्रकट की तथा कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर उचित दर विक्रेताओं ने दुकान पर सबंद उपभोक्ताओं की केवाईसी अपडेट नहीं कराई तो ऐसे उचितदर विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
क्षेत्रीय खाद्यधिकारी नरेंद्र कुमार तहसील सभागार में 70% से कम मानक वाले उचितदर विक्रेताओं की एक बैंठक को संबोधित कर कर रहे थे क्षेत्रीय खाद्यधिकारी ने कहा की शासन के स्पष्ट निर्देश हैं समय सीमा के अंतर्गत दुकानों पर संबंदीकरण कारण राशन कार्ड में दर्ज उपभोक्ताओं के उचितदर विक्रेताओं द्वारा केवाईसी अपडेट कर ली जाए जिससे वितरण व्यवस्था पारदर्शी बनी रहे उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के बावजूद भी सहसवान तहसील क्षेत्र के उचितदर विक्रेताओं द्धारा अपनी-अपनी दुकानों पर संबंद राशन कार्डों मैं सम्मिलित व्यक्तियों की केवाईसी अपडेट नहीं कराई है जो एक चिंताजनक विषय है जबकि समय-समय पर तहसील स्तरीय अधिकारियों द्धारा दिशा निर्देश दिए जाते रहे उसके बावजूद भी उचित दर विक्रेताओं ने राशन कार्ड धारकों की केवाईसी अपडेट नहीं कराई जो एक गंभीर विषय है।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बैठक में उपस्थित 70% से कम मानक वाले उचितदरदर विक्रेताओं को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत केवाईसी अपडेट नहीं कराई गई तो इसके परिणाम घातक होंगे उन्होंने कहा की शासन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाना चाहता है जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।
बैंठक में सहसवान तहसील क्षेत्र के विकासखंड सहसवान,दहगवां नगर सहसवान,नगर दहगवां, के 70% से कम केवाईसी अपडेट करने वाले 59 उचितदर विक्रेता उपस्थित थे।बैंठक में पूर्ति निरीक्षक भदेश्वर दयाल,वरिष्ठ लिपिक पुष्पेंद्र कुमार विक्रम उपस्थित थे।
रिपोर्ट-एस.पी सैनी