Redmi 13C सीरीज़ ने आज बड़े इंतजार के बाद विश्वभर में, भारत समेत, अपना एंट्री किया है। इस रेंज के तहत, एक 5G और एक 4G वर्शन का लॉन्च हुआ है। ये स्मार्टफोन कई वैशिष्ट्यों वाले विभिन्न मॉडल्स में उपलब्ध हैं। इन फोन्स की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के माध्यम से होगी। Redmi ने इन स्मार्टफोन्स को तीन विभिन्न रंगों में पेश किया है। फोन्स में 50MP का मेन कैमरा है। इन स्मार्टफोन्स में 16GB तक का रैम ऑप्शन उपलब्ध है। स्मार्टफोन्स की मूल्य और सभी विवरणों को जानने के लिए नीचे देखें।
जानिए कितनी है Redmi 13C Series की कीमत
Redmi 13C के बेस मॉडल को स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ 7,999 रुपये में प्रस्तुत किया गया है। साथ ही, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। शीर्ष मॉडल 10,499 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होती है। इसकी बिक्री 12 दिसंबर, 2023 से अमेज़न पर शुरू होगी।
5G वेरिएंट को स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत 9,999 रुपये में पेश किया गया है। साथ ही, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। टॉप वेरिएंट 13,499 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होती है। इसकी बिक्री 16 दिसंबर, 2023 से शुरू होगी।
जानिए कैसे है Redmi 13C Series के फीचर्स
इसके अलावा, स्मार्टफोन्स में 16GB तक की रैम उपलब्ध है। इसमें 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम शामिल है। साथ ही, ये हैंडसेट्स 256GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं। 64GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
जानिए कैसा है Redmi 13C Series का कैमरा
5G और 4G वेरिएंट में प्रोसेसर और कैमरा सेटअप में अंतर है। 5G वेरिएंट में फोटोग्राफी के लिए फोन के पीछे 50MP एआई ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर है।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स
Vivo का ये धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन दे रहा कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स