जमानत पर आकर गांव में दूसरी हत्या करने वाले सजायाफ्ता को आखिर पुलिस ने दबोचा..
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आजीवन की सजा काट रहे दोषी ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर कर दी एक और हत्या
पुलिस ने सजायाफ्ता धर्मपाल को गिरफ्तार कर भेजा जेल,अन्य हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
दातागंज। थाना दातागंज क्षेत्र में बेटों के साथ मिलकर किसान की हत्या करने वाले सजायाफ्ता हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने इस मामले में शनिवार को ही चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पिता-पुत्रों की पिटाई से जख्मी किसान की रविवार को मौत हो गई थी
क्षेत्र के गांव चापरकौरा पुख्ता निवासी तेजेंद्र (35) पुत्र हरिराम बीते शनिवार की दोपहर अपने खेत पर धान की फसल काट रहा था। इसी बीच उसकी फसल में खड़े होकर पड़ोसी गांव के बिहारीपुर निवासी धर्मपाल कश्यप रामगंगा से मछली पकड़ने लगा।तेजेंद्र ने यह कहते हुए विरोध किया की उसकी फसल खराब हो रही है। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी।उस समय तो धर्मपाल लौट गया। शाम को वह अपने बेटों के साथ दोबारा तेजेंद्र के खेत पर पहुंचा और लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।तेजेंद्र के सिर में कई डंडे लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उपचार के लिए उन्हें बरेली लेकर गए। जहां रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को धर्मपाल, उसके बेटे रुपराम, रामशंकर, महावीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
आपको बता दें कि धर्मपाल अपने गांव के एक व्यक्ति की हत्या में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। वह जमानत पर बाहर आया था। सोमवार को पुलिस ने सजायाफ्ता धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। सीओ केके तिवारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।समर इंडिया…