वृद्ध को ले गए मुलजिम की जमानत भरने के लिए ,धोखे से भूमि का कराया बैनामा..

वृद्ध को ले गए मुल्जिम की जमानत भरने के लिए ,धोखे से भूमि का कराया बैनामा..

आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीकृत

बदायूं चचेरे भाई की जमानत के लिए ले गए थे वृद्ध को धोखे से जमानत के नाम पर भूमि का करा लिया बैनामा जब वृद्ध ने तहसील से अपनी भूमि की खतौनी निकलवाई तब धोखाधड़ी के मामले की जानकारी हुई पीड़ित वृद्ध ने आरोपियों के विरुद्ध मामले की थाना बिनावर में धोखाधड़ी की धाराओ में 80 दिन बाद अपराध पंजीकृत कराया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम डुमेरा निवासी वृद्ध हाकिम सिंह पुत्र धर्मदास ने बताया की ग्राम के ही छोटेलाल पुत्र केदार उमेश चंद्र पुत्र मोहनलाल उसे 4 मार्च को यह कहकर घर से ले गए कि उसे न्यायालय में चचेरे भाई की जमानत लेनी है जिस पर उन्हें हस्ताक्षर करने हैं हाकिम सिंह ने बताया कि उपरोक्त लोगों ने उन्हें न्यायालय न ले जाकर उप निबंधक कार्यालय में अभिलेख पर हस्ताक्षर कराए थे। उपरोक्त मामले की जानकारी जब हुई जब उसने अपनी भूमि की खतौनी तहसील से निकलवाई इसी दौरान उपरोक्त लोग भी भूमि पर जबरन कब्जा करने लगे तब उसे जानकारी हुई थी।कि उपरोक्त लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी करके उसकी ग्राम डुमेरा में चार बीघा सात बिस्वा भूमि का बैनामा करा लिया है। उपरोक्त लोगों ने बैनामा छल कपट के साथ कराया है। तथा वह भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।वृद्ध पीड़ित हाकिम सिंह के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मामले की धोखाधड़ी की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment