राष्ट्रीय अजीबका मिशन कार्यालय पर पुलिस कर्मियों का कब्जा बदस्तूर जारी…

राष्ट्रीय अजीबका मिशन कार्यालय पर पुलिस कर्मियों का कब्जा बदस्तूर जारी…

समूह सखियों ने कार्यालय खाली कराने के लिए ब्लॉक परिसर में धरना करने की दी धमकी

सहसवान।विकास खंड कार्यालय के कमरा नंबर10 जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय के लिए आवंटित था उसे कमरे पर पुलिस कर्मियों ने जबरन कब्जा करके ताला डाल दिया जिससे मिशन कार्यालय की कर्मचारी तथा सहायता समूह की महिलाओं का कार्य बीते 4 दिन से ठप्प पड़ा है।ग्रामीण अंचलों से अपने समूह के कार्यों के लिए ब्लॉक मुख्यालय पहुंची समूह सखी एवं दीदीयो ने जिला अधिकारी को हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजकर आजीविका मिशन कार्यालय तीन दिन में खाली न होने पर ब्लॉक मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी हैl

ज्ञात रहे विकास खंड कार्यालय के कमरा नंबर 10 कमरा नंबर 11 कमरा नंबर 7 पर पुलिस कर्मियों एवं लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा है खंड विकास अधिकारी द्धारा एक अप्रैल को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवी का मिशन के प्रबंधक प्रशांत मिश्रा को कार्यालय खोलने के लिए कमरा नंबर 10 आवंटित किया था।कार्यालय आवंटित होते ही खाकी वर्दी धारी पुलिसकर्मियों ने उपरोक्त कमरे के साथ ही कमरा नंबर 10,11,7 पर कब्जा कर लिया।कमरा नंबर 10 पर कब्जा करते ही पुलिस कर्मी कमरे के अंदर हो गए तथा अजीब का मिशन कार्यालय सड़क पर हो गया बीते चार दिनों से राष्ट्रीय अजीबका मिशन कार्यालय का कार्य ठप पड़ा है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

मिशन से जुड़ी समूह दीदी समूह सखियां समूह के कार्यों से सैकड़ो की तादाद में ब्लॉक मुख्यालय आना-जाना होता है।परंतु कार्यालय संचालित ना होने से समूह सखियां निरंतर जहां बिना काम कराए बैरंग वापस लौट रही हैं जिससे चार दिन से परेशान हो रही समूह सखियों एवं दीदीयो में आक्रोश की भावना पनप रही है।आकर्षित दीदियों ने जिला अधिकारी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजकर खंड विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रबंधक को आवंटित किए गए कमरा नंबर 10 पर पुलिस कर्मियों द्धारा अवैध रूप से किए गए कब्जे को तत्काल हटाकर कमरा खाली किए जाने के साथ ही कार्यालय का कार्य सुचारू कराए जाने की मांग की है।अन्यथा की स्थिति में तीन दिन में मांग पूर्ण होने पर ब्लॉक मुख्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन करने की चेतावनी दी हैl

इस बाबत खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा पुलिस कर्मियों को कमरा खाली करने की चेतावनी दे दी गई है।कमरे में रह रहे पुलिस कर्मियों ने आश्वासन दिया है कि वह एक-दो दिन में कमरा खाली कर देंगेl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment