fbpx

पशु आरोग्य मेले का उद्देश्य पशुपालकों में पशुओं की बीमारी के प्रति जागरूक करना:- मुख्य अतिथि वीरवती

पशु आरोग्य मेले का उद्देश्य पशुपालकों में पशुओं की बीमारी के प्रति जागरूक करना:- मुख्य अतिथि वीरवती

सहसवान।मुख्य अतिथि वीरवती ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का उद्देश्य पशुपालकों को होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है तथा अपनी पशुओं को बीमारियों से बचाना है मुख्य अतिथि वीरवती ग्राम पंचायत नगला बरन के मजरा धापड मे आयोजित एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले के उद्घघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेले में आए हुए पशुपालकों को संबोधित करते हुए अपने विचार रखें इससे पूर्व मुख्य अतिथि वीरवती ने गो माता का पूजन किया तत्पश्चात फीता काटकर उद्घाटन किया।

ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है तथा मेले में आए हुए पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारी तथा उनके बचाव की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया जाता है।
मेले में 503 पशुपालकों ने पंजीकरण कराया जिसमें सामान्य चिकित्सा के रूप में 52 क्रीम नाशक के रूप में 503 कृत्रिम गर्भाधान के रूप में 25 बधिया करण 25 टीकाकरण 208 पशुओं का किया गया।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद शारिक ने मेले में बोलते हुए कहा की पशुपालक पशुओं में होने वाली बीमारियों को गंभीरता से तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना करें श्री शारिक ने कहा मौसम बदलते ही पशुओं में कई तरीके की बीमारियां प्रारंभ होती हैं जिनका समय पर उपचार कर लिया जाए तो पशुओं को कोई दिक्कत नहीं होगी उन्होंने पशुपालकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं से भी रूबरू कराया तथा मेले में उपस्थित पशुपालकों से सरकार की योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने की भी अपील की जिससे सरकार की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा पशुपालक लाभान्वित हो सके श्री शारिक ने पशुओं की बीमारियों के प्रति जागरूक रहने का भी आह्वान किया।पशुधन प्रसार अधिकारी ठाकुर शैलेंद्र कुमार सिंह ने मेले में आए हुए पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि वह पशुओं में बीमारी होते ही उसकी तत्काल उपचार कराए जिससे पशुओं को होने वाली हानि से बचा जा सके। मेले में पहुंचे पशुपालकों को निशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया।
मेले में पशुधन प्रसार अधिकारी कमल कुमार गाजी सुल्तान मोहम्मद फहीम रोहित कुमार जसवीर सहित भारी तादाद में भारी तादाद मे पशुपालक संभ्रांत लोग तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment