सात जन्मो जन्मांतर तक साथ निभाने का लिया बचन पति ने तीन माह दस दिन बाद ही तोडा..
पति ने दहेज लालच के चक्कर में नवविवाहिता को धक्के देकर घर से किया बाहर
नव विवाहिता ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज
सहसवान(बदायूं) सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर बेला निवासिनी नव विवाहिता पूजा पुत्री रामपाल हाल निवासी रसूलपुर बेला ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया उसकी शादी 11 जुलाई वर्ष 2024 ग्राम देवी नगला गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ निवासी मनोज कश्यप पुत्र मुनीष कश्यप के साथ वैदिक रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर उसे विदा किया था।परंतु शादी के बाद से ही पति मनोज कश्यप ससुर मुनीष कश्यप जेठ अमित कश्यप अनिल कश्यप उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे तथा कहने लगे कि तू अपने पिता से ₹500000 तथा एक चार पहिया वाहन लेकर आ तभी इस घर में रह सकती है।मैंने विरोध करते हुए इंकार कर दिया तो उपरोक्त लोगों ने मारपीट गाली-गलौज प्रारंभ कर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया।मैंने यह बात अपने पिता को बताई तो उन्होंने भी उनकी मांग पूर्ण करने से इनकार कर दिया कहा कि हमारी हैसियत नहीं है इतना सुनने के बाद उपरोक्त लोगों ने 19 अक्टूबर वर्ष 2024 को 7 जन्मों का साथ निभाने का वचन मात्र तीन माह दस दिन में तोड़कर मेरे साथ मारपीट कर घर से धक्के देकर बाहर कर दिया तथा कहा कि अगर जब तक हमारी मांग पूर्ण नहीं हो जाती तब तक तू इस घर में नहीं रहेगी।
नवविवाहित पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 545 धारा 85 115/2 352 दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी