financier ने फाइनेंस वाले टेंपो के खींची फोटो….बाकीदार ने फाइनेंसर के साथ की मारपीट

financier बदायूँ।थाना उझानी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी कछला के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंखिया नगला में फाइनेंस के बकाया राशि मैं चोरी छुपे चला…

financier ने फाइनेंस वाले टेंपो के खींची फोटो....बाकीदार ने फाइनेंसर के साथ की मारपीट व गाली-गलौज,रिपोर्ट दर्ज

financier बदायूँ।थाना उझानी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी कछला के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंखिया नगला में फाइनेंस के बकाया राशि मैं चोरी छुपे चला रहे टैम्पो का फाइनेंसर द्धारा फोटो खींच लेने पर बौखलाए टेंपो मालिक ने फाइनेंसर के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया फाइनेंसर ने आरोपी टेंपो चालक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

 

up poloce:सर्राफा कारोबारी से मोबाइल पर 50 लाख रुपए की मांगी रंगदारी…कारोबारी भयभीत,अज्ञात मोबाइल संचालक के विरुद्ध कराई नामजद दर्ज

 

financier महिंद्रा व महिंद्रा फाइनेंस सर्विस लिमिटेड शाखा सर्विस बदायूं में एसटीओ लोन फाइनेंसर

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में फैसल अब्दुल खान पुत्र हबीब खान निवासी मोहल्ला मौलवी टोला बदायूं जो महिंद्रा व महिंद्रा फाइनेंस सर्विस लिमिटेड शाखा सर्विस बदायूं में एसटीओ लोन फाइनेंसर हूँ प्रार्थी को जानकारी मिली फाइनेंस की बकाया राशि का टेंपो यूपी 24 एटी 5087 का मालिक बकाया राशि जमा नहीं कर रहा है।

 

financier यह टेंपो वार्ड नंबर 2 पनखिया नगला में खड़ा हुआ है।

मैं तत्काल वहां पहुंचा तथा खड़े हुए टेंपो का फोटो खींचने लगा इसी बीच सलमान पुत्र बन्ने ने उसके साथ मारपीट प्रारंभ कर दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयाlपीड़ित फैसल अब्दुल खान के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने धारा 323/504 506 सलमान पुत्र बनने के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लीl

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *