पिता अपने दोनों पुत्रों के साथ होटल पर खा रहा था समोसा..कहासुनी के बाद आरोपियों ने पिता एवं दोनों पुत्रों को मारपीट कर जान से मारने के उद्देश्य से गला मसोसा

पिता अपने दोनों पुत्रों के साथ होटल पर खा रहा था समोसा..कहासुनी के बाद आरोपियों ने पिता एवं दोनों पुत्रों को मारपीट कर जान से…

Binwars (2)

पिता अपने दोनों पुत्रों के साथ होटल पर खा रहा था समोसा..कहासुनी के बाद आरोपियों ने पिता एवं दोनों पुत्रों को मारपीट कर जान से मारने के उद्देश्य से गला मसोसा

चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम गड़ा में पिता अपने दो पुत्रों के साथ एक होटल पर खड़ा होकर समोसा खा रहा था की इसी बीच ग्राम के ही पहुंचे कुछ लोगों से उसकी कहा सुनी हो गई जिसके चलते उपरोक्त लोगों ने पिता एवं उसके दोनों पुत्रों को लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मार देने के उद्देश्य से गला मसोस दिया चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर नौ दो ग्यारह हो गए पीड़ित ने चार लोगों के विरुद्ध मामले की थाना बिनावर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दिए गए।

प्रार्थना पत्र में ग्राम गड़ा निवासी सिपटर पुत्र सेवाराम ने बताया कि वह अपने दो पुत्र प्रमोद तथा धर्मेंद्र के साथ एक होटल पर खड़े होकर पकौड़ी एवं समोसे खा रहा था इसी बीच होटल पर पहुंचे मनोज पुत्र अर्जुन पंडित भगवान दास पुत्र उम्मेदी से किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई जिस पर मनोज पुत्र अर्जुन भगवान दास पुत्र उम्मेदी जयपाल पुत्र पप्पू गब्बर पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम गड़ा ने एक राय होकर लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।तथा जान से मार देने के उद्देश्य से पिता पुत्रों का गला मसौस दिया चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए पीड़ित सिपटृर ने आरोपियों के विरुद्ध थाना बिनावर में भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 115/352/351(2) मैं नामजद दर्ज कराई है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *