ई-रिक्शा चालक को बाइक पर सवार बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा..
तमंचे से ताबड़तोड़ फायर कर जान से करने का किया प्रयास,
रिक्शा चालक द्धारा शोर मचाए जाने पर पहुंचे,ग्रामीणों को देखकर,बदमाश बाइक पर बैंठकर हुए फरार
रिक्शा चालक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,
सहसवान।सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगता नगला निवासी पीड़ित ई रिक्शा चालक अंकित पुत्र राजेश ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह सुबह 10:00 बजे के लगभग अपना ई-रिक्शा लेकर सहसवान से अपने गांव वापस लौट रहा था।प्रार्थी जब ग्राम महावा नदी हरदतपुर पुल के पास तीन बाइको पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक अंकित को रोककर मारपीट प्रारंभ कर दी।जब उसने भागने का प्रयास किया तो घेराबंदी करते हुए उसे रोक लिया इसके बावजूद भी उपरोक्त बदमाशों ने तमंचा निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी।
सड़क पर चल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे ई-रिक्शा चालक अंकित ने जैसे-तैसे करके अपने मोबाइल से उपरोक्त बदमाशों द्धारा मचाए गए आतंक का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया ई-रिक्शा चालक के वीडियो में बाइक संख्या यूपी-24 बी सी6088 नंबर साफ आ रहा है।तथा बदमाशों के हाथ में तमंचे लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं।पीड़ित अंकित ने बदमाशों द्धारा मचाए गए खौफ के मंजर को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
तथा प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से उपरोक्त अभिव्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अपनी सुरक्षा का बंदोबस्त कराए जाने की मांग की है।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा मामला उनके संज्ञान में है वह मामले की जांच कर शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)