सफाई कर्मियों से व्यापारी पिता पुत्र का विरोध करना पड़ा महंगा..

सफाई कर्मियों से व्यापारी पिता पुत्र का विरोध करना पड़ा महंगा.. सफाई नायक ने पिता पुत्र के विरुद्ध सरकारी कार्यों में बाधा तथा अनुसूचित जाति…

सफाई कर्मियों से व्यापारी पिता पुत्र का विरोध करना पड़ा महंगा..

सफाई नायक ने पिता पुत्र के विरुद्ध सरकारी कार्यों में बाधा तथा अनुसूचित जाति का उत्पीड़न करने की धारा में अपराध कराया पंजीकृत।

बदायूं।कस्बा उझानी में रेलवे स्टेशन मार्ग पर नाले की सफाई करने गई टीम के साथ व्यापारी पिता पुत्र ने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज तथा मारपीट की ब सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कार्य नहीं करने दिया मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी स्वास्थ्य निरीक्षक ने भी व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया ।परंतु निराशा हाथ लगी जिस पर सफाई नायक ने आरोपी पिता पुत्र के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट थाना कोतवाली उझानी में दर्ज कर दी है रिपोर्ट लिखने के बाद आरोपी पिता पुत्र फरार हो गए।
थाना कोतवाली उझानी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में नगर पालिका परिषद उझानी के सफाई नायक दीपक कुमार पुत्र गोपाल ने बताया की सफाई कर्मियों की एक टीम एक्सीवेटर मशीन लेकर अयोध्यागंज में नाले की सफाई करने गई थी सफाई कार्यो के दौरान लब गुप्ता पुत्र पंकज गुप्ता ,पंकज गुप्ता पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला नारायणगंज ने नाले पर अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए सीमेंटेड पटिया डाल रखी थी जिसके कारण सफाई कार्य नहीं हो पा रहा था।टीम ने जैसे ही नाले पर पड़ी सीमेंटेड पटिया को हटाने का प्रयास किया तो उपरोक्त पिता पुत्र ने टीम के साथ गाली गलौज मारपीट प्रारंभ कर दी टीम ने तत्काल मामले की जानकारी सफाई नायक दीपक कुमार को दी दीपक कुमार ने मामले की जानकारी अधिशासी अधिकारी तथा स्वास्थ्य निरीक्षक को दी जिस पर उपरोक्त अधिकारी मौके पर पहुंच गए उपरोक्त लोगों ने भी आरोपी पिता पुत्रों को समझने का प्रयास किया परंतु उन्होंने सफाई कार्य नहीं होने दिया जिसके कारण सरकारी कार्य प्रभावित हुआ।

सफाई नायक दीपक कुमार ने थाना कोतवाली उझानी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित पिता पुत्र के विरुद्ध सरकारी कार्यों में बाधा डालने की धारा 332/353 मारपीट गाली गलौज जान से मार देने की धमकी की धारा 323/504/’506 तथा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के साथ जाति शब्द जोड़कर गाली-गलौज करने की धारा अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न की धारा 3 {2}वीए में दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है जबकि आरोपी पिता पुत्र फरार बताए जाते हैं।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *