fbpx

आरोपी की बहन को भी किया जाए गिरफ्तार…इस मांग को लेकर धरने पर बैठी दुष्कर्म पीड़िता

आरोपी की बहन को भी किया जाए गिरफ्तार…इस मांग को लेकर धरने पर बैठी दुष्कर्म पीड़िता

बदायूं।दुष्कर्म के आरोपी की बहन की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता मालवीय आवास पर धरने पर बैंठ गई।पीड़िता का कहना है कि जब वह नाबालिग थी तब आरोपी की शिक्षिका बहन ने चाय में नशा देकर उसे बेहोश कर दिया। फिर उसके भाई ने उसके अश्लील फोटो खींचे।पुलिस ने आरोपी को तो जेल भेज दिया,लेकिन उसकी बहन का नाम केस से निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि पुलिस सपा नेताओं के दबाव में काम कर रही है।

मालवीय आवास पर 14 अगस्त से धरने पर बैठी दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि 2016 में जब वह 13 साल की थी तब एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती थी। स्कूल की अंग्रेजी की शिक्षिका, जो दूसरे समुदाय की थी, उसे अपने कमरे पर बुलाकर ले गई। यहां उसे चाय में बेहोश करने वाली दवा मिलाकर दी गई।

इसके बाद शिक्षिका के भाई अदनान ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींचे और उसकी वीडियो बनाई। उसके बाद से आरोपी लगातार वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर व डरा-धमकाकर दुष्कर्म करता रहा। बालिग होने के बाद 2023 में उसने शिक्षिका और उसके भाई अदनान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

आरोपियों को सपा नेता दे रहे संरक्षण:-थाना पुलिस ने अदनान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, लेकिन आरोपी की बहन को जेल नहीं भेजा। कई बार उसने शिकायती पत्र भी दिए, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हर बार जांच का आश्वासन दिया गया । पीड़िता का कहना है कि आरोपी और उसके परिवार वालों को सपा नेता संरक्षण दे रहे हैं। उनके आरोपियों के साथ कई फोटो भी वायरल हुए हैं। इसलिए वह अपने परिवार के साथ धरने पर बैठी है। अब तक पुलिस ने आरोपी की बहन को गिरफ्तार नहीं किया है।

पीड़िता की मांग है कि इस मामले में पुलिस ने जो धाराएं हटाईं थीं, उन्हें लगाया जाए। आरोपियों के स्कूल की मान्यता की जांच कराई जाए। आरोपी ने दूसरे समुदाय की लड़की के नाम से उसका आधार कार्ड बनवाया था। बरेली के होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, इसकी भी धारा बढ़ाई जाए। पीड़िता के साथ वकील अरविंद परमार, हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल, हरिओम मथुरिया और मुकेश शर्मा समेत कई लोग धरने पर बैठे।

एसपी देहात केके सरोज ने कहा कि अभी इस मुकदमे में दोबारा से जांच के आदेश हुए हैं।अब दोबारा विवेचना चल रही है। जो लोग दोषी होंगे वो जेल भेजे जाएंगे। सीओ बिल्सी ने इस संबंध में पीड़िता के परिजन से बातचीत की है।समर इंडिया..

Leave a Comment