दिव्यांग कहकर बना रहा था मजाक,दिव्यांग ने किया विरोध आरोपी ने दिव्यांग को गाली-गलौज कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
कार्यवाही करने पर दिव्यांग को जान से मार देने की दी धमकी
बदायूं।बदायूं जनपद के थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम बरामालदेव निवासी दिव्यांग राधेश्याम पुत्र रमेश ने उझानी कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की ग्राम का हीं कृष्णवीर उर्फ केतु पुत्र विसर्जन सिंह उसे दिव्यांग दिव्यांग कहकर मजाक बना रहा था। जब उसने ऐसा न करने को कहा तथा विरोध किया तो उपरोक्त ने गाली-गलौज करते हुए उस पर लाठी डंडों से ताबड़-तोड़ मारपीट कर घायल कर दिया।तथा उसने इधर-उधर भाग कर जान बचाने की कोशिश की तो भी उसने उसका पीछा किया तथा मारा पीटा मेरे द्वारा शोर मचाए जाने पर काफी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तो उपरोक्त पुलिस कार्यवाही करने के नाम पर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया।
पीड़ित दिव्यांग के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 550 धारा 115/2,352, 351/2 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।घायल दिव्यांग राधेश्याम को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी भेजा हैं।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)