मजदूरों से भरा टेंपो सड़क किनारे पेड़ टकराया….छत्तीसगढ़ के दो मजदूरों की मौत….आठ घायल

मजदूरों से भरा टेंपो सड़क किनारे पेड़ टकराया….छत्तीसगढ़ के दो मजदूरों की मौत….आठ घायल

बिल्सी-बदायूं मार्ग पर शनिवार रात कुरऊ गांव के पास एक टेंपो पेड़ से टकरा गया। हादसे में 40 वर्षीय मजदूर रहसराम और 40 वर्षीय रामकिशन की जान चली गई, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं।घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया। मरने वाले मजदूर छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। वह अपने परिवार के साथ एक भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहे थे।

हादसा शनिवार रात करीब 11:30 बजे हुआ। उस वक्त छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बड़ौदा बाजार के गांव खजुरिया निवासी रहसराम पुत्र जागन सिंह और इसी जिले के थाना कसडौल क्षेत्र के गांव चितपोल निवासी रामकिशन आठ अन्य लोगों के साथ एक टेंपो में सवार होकर बिल्सी के गढ़ौली वीरपाल के भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहे थे। सभी लोग देर रात ट्रेन से बदायूं रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। वहीं से उन्होंने एक टेंपो बुक कर लिया था।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

घायल साथियों के मुताबिक शनिवार रात उनका टेंपो कुरऊ गांव की मोड़ पर पहुंचा था। तभी अचानक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में रहसराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामकिशन, बड़ौदा बाजार के गंगई गांव निवासी तेरस (50), उनकी बेटी गंगा (20), गंगोत्री (19), बेटा किशन (18), गांव चितपोल निवासी सुशीला (45) पत्नी राम किशन, उनका बेटा नीतेश (3), बेटा कामिनी (8), ग्राम सिमरिया निवासी गणेश्वरी (35) पत्नी अनिल कुमार घायल हो गए।
हादसे के बाद घायलों ने भरकुइया भट्ठे पर काम करने वाले अपने साथियों से संपर्क किया, जिससे वह मौके पर पहुंच गए। उनकी सूचना पर बाद में थाना पुलिस भी आ गई। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह रामकिशन ने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों का रविवार दोपहर पोस्टमार्टम करा दिया। हादसे के बाद टेंपो चालक का कुछ पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि मौके से भाग गया था। थाना पुलिस उसको तलाश कर रही है।

 

Leave a Comment