पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने सोमवार को आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘अचेत अवस्था’ में हैं और सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है।
बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं : Tejashwi Yadav
नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने कहा कि बिहार में ऐसा कोई दिन नहीं है, जब हर जिले में जघन्य अपराध न हो रहे हों। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत भयावह हो चली है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और उनके कार्यों से यह स्पष्ट है कि वे अब बिहार पर शासन करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि अपराधियों ने बिहार में हड़कंप मचा रखा है, लेकिन कोई समीक्षा नहीं हो रही है। सभी को चुनाव का टेंशन है कि कैसे होगा। सिर्फ वे कुर्सी के चक्कर में पड़े हुए हैं।
Tejashwi Yadav ने कहा, “हाल के दिनों में एक समीक्षा बैठक हुई हो तो बताइए। लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है। कल भी व्यवसायी की हत्या हुई है। हर जिले में व्यवसायियों की हत्या हो रही है। बच्चियों पर अत्याचार हो रहा है। कई जगहों पर तो मैं खुद गया हूं, लेकिन सरकार का कोई व्यक्ति बता दीजिए जो पीड़ितों से मिला हो? ये बहुत ही भयावह स्थिति है।”
Tejashwi Yadav शासन में भाजपा हो या जदयू, इन्हें बिहार और बिहारियों से कोई मतलब नहीं
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि शासन में भाजपा हो या जदयू, इन्हें बिहार और बिहारियों से कोई मतलब नहीं है। बिहार में इन्हें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई से कोई मतलब नहीं है। इन्हें गरीबी और पलायन से भी कोई मतलब नहीं है। इनको सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देने से मतलब है।

