Punjab : जब से आम आदमी पार्टी की सरकार ने Punjab में नशों के खिलाफ जंग छेड़ी है, तभी से पुलिस की सारी फोर्स इस अभियान में जुटी हुई है। सरकार इस अभियान में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती और पंजाब से नशों का सफाया करने के लिए पहले की सरकारों से अधिक वचनबद्ध दिखाई देती है।
Punjab पुलिस की सक्रियता के बावजूद खन्ना पुलिस ज़िले का माछीवाड़ा इलाका नशा तस्करी के लिए बदनाम रहा है। लोग तो यहां तक कहते हैं कि नशा रुका कहां है । इशारा करो, नशा हाज़िर। पिछले समय में इस इलाके में नशों की ओवरडोज़ से कई मौतों की चर्चाएं भी रही हैं।
इस बदनामी के बीच, जहां एसएसपी खन्ना पुलिस ज़िला डॉ. ज्योति यादव बैस की अगुवाई में नशे का बीज समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है, वहीं समाजसेवी शिव कुमार शिवली अपनी टीम के साथ पूरी तरह से काम में लगे हुए हैं।इस टीम में अमृतपाल, जसविंदर सिंह जस्सी और अन्य लोग शामिल हैं।
यह टीम रक्तदान कैंपों, गांवों, स्कूलों और कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कर युवाओं को नशों के खिलाफ जागरूक करने में दिन-रात मेहनत कर रही है। समाजसेवी शिवली ने बताया कि यदि वे नशा तस्करों को रोककर और नशे में फंसे युवाओं की ज़िंदगी बचा लें तो उनका उद्देश्य पूरा हो जाएगा। इसके अलावा इलाके के कुछ और नौजवान भी हैं जो नशा तस्करों की गतिविधियों पर नज़र रखते हैं।
भले ही उन्हें इन असामाजिक तत्वों से अपनी जान को खतरा है, लेकिन फिर भी वे समय-समय पर प्रशासन को नशा तस्करों की हरकतों से अवगत कराते रहते हैं।
गौरतलब है कि माछीवाड़ा थाने में दो-तीन साल पहले एक युवा महिला पुलिस अफसर, डीएसपी मनदीप कौर की पोस्टिंग हुई थी। उन्होंने आते ही असामाजिक तत्वों में ऐसा खौफ़ पैदा किया कि नशा तस्कर इलाका छोड़कर भाग गए। दुर्भाग्य से कुछ समय बाद ही उनका तबादला हो गया। स्कूलों-कॉलेजों में करवाए जा रहे सेमिनारों में जब युवा पुलिस अफसर मौजूद रहते हैं तो उनकी वर्दी और शख़्सियत बच्चों को प्रभावित करती है। बच्चों के मन में उत्साह पैदा होता है कि क्यों न खुद पुलिस अफसर बना जाए।
समाजसेवी शिव कुमार शिवली की अगुवाई में हेडों बेट के मून लाइट पब्लिक स्कूल में एक सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें युवा पुलिस अफसर डीएसपी हरपिंदर कौर गिल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को नशे और फास्ट फूड से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। मिस इंडिया निधि शर्मा ने भी बच्चों को नशों और फास्ट फूड के शरीर पर पड़ने वाले नुक़सान के बारे में जानकारी दी।