Air india फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग: दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाया था विमान

Air india

नई दिल्ली। Air india के एक विमान को जयपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी। यात्रियों की बोर्डिंग हुई और फिर प्लेन को टेकऑफ के लिए एटीसी से क्लियरेंस मिल गया। फ्लाइट ने रवने पर रोल करना शुरू किया और कुछ ही क्षणों बाद इसने टेकऑफ कर लिया। जयपुर से प्लेन मुंबई के लिए रवाना हो चुका था।

Air India विमान में गूजी किलकारी, पायलट-कैबिन क्रू ने फिल्‍मी स्‍टाइल में कराई डिलीवरी

 

Air india लैंडिंग के 5 प्रयास रहे फेल

लेकिन कुछ ही देर बाद प्लेन में किसी तकनीकी दिक्कत का पता चला। प्लेन बीच हवा में था और कोई भी गलती दुर्घटना का दावत दे सकती थी। इसके बाद पायलट ने वापस लौटने का फैसला किया। ये घटना शुक्रवार की है और एअर इंडिया के इस विमान की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

Air India विमान में गूजी किलकारी, पायलट-कैबिन क्रू ने फिल्‍मी स्‍टाइल में कराई डिलीवरी

Air India

मुंबई। Air India मस्कट-मुंबई की उड़ान गुरुवार को थाईलैंड की एक महिला के लिए सचमुच जिंदगी बदल देने वाला पल साबित हुई।    दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में गुरुवार को एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।

Air India विमान हादसे में शवों की पहचान पर बवाल… ब्रिटिश परिवारों का आरोप भेजे गलत शव; विदेश मंत्रालय ने दी सफाई

केबिन क्रू ने बच्चे के जन्म में मदद की
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में महिला को ज़मीन से हजोरों फीट ऊपर प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। एक नर्स, जो उस समय एक यात्री के रूप में यात्रा कर रही थी, और केबिन क्रू ने बच्चे के जन्म में मदद की।

Air India जिस क्षण थाई नागरिक को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, चालक दल ने तुरंत कदम उठाया

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘जिस क्षण थाई नागरिक को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, चालक दल ने तुरंत कदम उठाया। जन्म के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए अपने कठोर प्रशिक्षण के दौरान बतायी गयी बातों का इस्तेमाल किया। पायलटों ने तुरंत विमान यातायात नियंत्रण कक्ष को सूचित किया और मुंबई में प्राथमिकता के आधार पर उड़ान को उतरने देने का अनुरोध किया, जहां मेडिकल टीम और एक एम्बुलेंस आगमन पर तैयार थे।’’

BSF की बड़ी कार्रवाई: पंजाब में 6 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए, 1 किलो हेरोइन जब्त

BSF

पंजाब के अमृतसर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पाक की तरफ से आए 6 ड्रोन को मार गिराया और 1 किलो से अधिक हेरोइन व 3 पिस्तौल बरामद किए। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने बुधवार रात अमृतसर के मोढ़े गांव के पास 5 ड्रोन मार गिराने के लिए तकनीकी उपाय किए।

BSF ने संयुक्त अभियान में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

BSF के जवानों ने बृहस्पतिवार तड़के एक अन्य घटना में अटारी गांव के पास एक और ड्रोन मार गिराया तथा 2 मैगजीन बरामद की। इसके अतिरिक्त, तरनतारन जिले के डल गांव के निकट एक अलग घटना में बीएसएफ के जवानों ने धान के खेत से एक पिस्तौल और एक मैगजीन के पुर्जें बरामद किए है।

BSF ने अमृतसर के मोढ़े गांव के पास 5 ड्रोन मार गिराने के लिए तकनीकी उपाय किए

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, 3 पिस्तौल, 3 मैगजीन और 1.070 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट भी बरामद किए। बीएसएफ के जवानों ने बृहस्पतिवार तड़के एक अन्य घटना में अटारी गांव के पास एक और ड्रोन मार गिराया तथा दो मैगजीन बरामद की।इसके अतिरिक्त, तरनतारन जिले के डल गांव के निकट एक अलग घटना में बीएसएफ के जवानों ने धान के खेत से एक पिस्तौल और एक मैगजीन के पुर्जें बरामद किए।

Russia में बड़ा विमान हादसा: अमूर रीजन में 50 सवारियों वाला प्लेन क्रैश, सभी के मारे जाने की आशंका

Russia

Russia के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में वीरवार को एक यात्री विमान Antonov An-24 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में लगभग 50 लोग सवार थे और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। रूसी आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों के अनुसार, सोवियत युग के इस पुराने विमान की जलते हुए एक सिरे को हेलिकॉप्टर से देखा गया, और बचाव दल मौके की ओर रवाना हो चुके हैं।

आसमान से आई तबाही; यूक्रेनी ड्रोन ने Russia को चौंकाया, 40 से अधिक सैन्य विमान किए नष्ट

यह विमान 1976 में निर्मित था और साइबेरिया स्थित एंगारा एयरलाइन द्वारा संचालित किया जा रहा था। यह ब्लागोवेशचेंस्क शहर से टिंडा की ओर जा रहा था, जब यह रडार से अचानक गायब हो गया।विमान में कुल 44 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। हालांकि, आपातकालीन मंत्रालय ने सवार लोगों की संख्या करीब 40 बताई है।

Russia के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि यह विमान An-24 मॉडल का था और इसे सिबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइन संचालित कर रही थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्क्यू हेलिकॉप्टर ने विमान के फ्यूज़लेज को जलते हुए पाया. हादसा ऐसे समय हुआ जब विमान अपने गंतव्य टिंडा पहुंचने वाला था. अमूर क्षेत्र रूस के सुदूर पूर्व में स्थित है और यह इलाका चीन की सीमा से सटा हुआ है.

Russia हादसा ऐसे समय हुआ जब विमान अपने गंतव्य टिंडा पहुंचने वाला था

टिंडा शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी इलाके में विमान का मलबा मिला है। एक Mi-8 हेलिकॉप्टर ने जलती हुई धड़ की पुष्टि की है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और सरकारी एजेंसियां दुर्घटना के कारणों की गहन जांच में जुटी हैं। घटनास्थल पर पहुंचने के लिए राहत व बचाव दल कठिन इलाकों से गुजर रहे हैं।

Mumbai : सिंगर ,डॉक्टर मंगला जी को “दादा साहेब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवार्ड ” से सम्मानित किया

Mumbai

Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – सिंगर ,डॉक्टर मंगला जी को “दादा साहेब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवार्ड’ की ऑर्गनाइजर ,प्रोड्यूसर & डायरेक्टर राजश्री वर्मा जी ने ” दादा साहेब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवार्ड 2025 ‘ से सम्मानित किया गया।

Mumbai : मॉडलिंग एंकरिंग में अच्छा काम कर रही हैं प्रियंका भारद्वाज

जिस पर बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने ऑर्गनाइजर , डायरेक्टर, प्रोड्यूसर राजश्री वर्मा जी के द्वारा सभी को सम्मानित किए जाने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

Mumbai : गिरजा शंकर अग्रवाल ने सभी को सम्मानित किए जाने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं

ऑर्गनाइजर,प्रोड्यूसर राजश्री ने बताया, कि मैंने अभी तक एक सौ ग्यारह इवेंट कर चुकी हूं । और मैं कैंसर पेशेंट, हैंडिकैप्ड तथा ब्लाइंड लोगों की सहायता के लिए इवेंट करती रहती हूं । और मैं बराबर ” दादा साहब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवॉर्ड ‘ शो करती रहूंगी।

Canada में विमानों की टक्कर : भारतीय छात्र पायलट समेत 2 की मौत

Canada

ओटावा: Canada के मैनिटोबा प्रांत में एक भारतीय छात्र पायलट की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। श्रीहरि सुकेश के रूप में पहचाने गए पायलट की मौत उस समय हुई जब एकल इंजन वाला उसका विमान आसमान में एक अन्य विमान से टकरा गया, जो एक कनाडाई युवती उड़ा रही थी।

Canada की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने संसदीय चुनाव जीता

इस दुर्घटना में कनाडाई युवक की भी मौत हो गई। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिवार, पायलट प्रशिक्षण स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, ‘दोनों छात्र पायलटों के शव उनके विमानों के मलबे से बरामद किए गए हैं। दुर्घटना विन्निपेग से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्टाइनबाक के पास हुई।’

Canada में विमानन दुर्घटनाओं की जांच के लिए जिम्मेदार एजेंसी, परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि वह जानकारी इकट्ठा कर रहा 

कनाडा में विमानन दुर्घटनाओं की जांच के लिए जिम्मेदार एजेंसी, परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि वह जानकारी इकट्ठा कर रहा है और इस घातक दुर्घटना का आकलन कर रहा है। श्रीहरि सुकेश की उम्र का उल्लेख नहीं किया गया है। खबर में कहा गया है कि कनाडाई युवती की पहचान 20 वर्षीय सवाना मे रॉयस के रूप में हुई है।

 

India-US ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट… अगले हफ्ते फिर US जा रही भारतीय टीम, अंतिम दौर में बातचीत, लगने वाली है मुहर

India

नई दिल्ली। अमेरिका ने इस सप्ताह 20 से अधिक देशों के लिए शुल्क की घोषणा कर दी है, लेकिन India के साथ शुल्क की तस्वीर का साफ होना अभी बाकी है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल फिर से अगले सप्ताह अंतरिम व्यापार समझौते पर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए अमेरिका के दौरे पर जा रहा है।

India–नामीबिया ने उद्यम, स्वास्थ्य में समझौते किए, CDRI और GBA में नई भागीदारी, एमओयू पर हस्ताक्षर किए

इसे देखते हुए जानकार यह कह रहे हैं कि अभी दोनों देशों के बीच अंतरिम व्यापार समझौते की पूरी उम्मीद है। वैसे भी अब ट्रंप प्रशासन ने आगामी एक अगस्त से पारस्परिक शुल्क को लागू करने का फैसला किया है। इसलिए अभी गतिरोध को दूर करने एवं अंतिम नतीजे पर पहुंचने कि लिए 20 दिनों का समय बाकी है।

किन चीजों पर छूट चाहता है India

भारत की मंशा न सिर्फ 26 फीसदी के टैरिफ से छुटकारा पाने की है, बल्कि अमेरिका की ओर से उसके उत्‍पादों जैसे स्‍टील, एल्‍यूमीनियम और ऑटो उपकरणों पर लगाए गए अतिरिक्‍त टैरिफ से भी छुटकारा पाने की है. दूसरी ओर, अमेरिका भी अपने ऑटोमोबाइल, वाइन और सेब, सोया व मक्‍के जैसे कृषि उत्‍पादों को भारतीय बाजार में बिना टैरिफ के ही प्रवेश दिलाना चाहता है या फिर इस पर बेहद कम टैरिफ लगाने की मांग कर रहा है.

भारत की डिमांड है कि उसके कपड़े और जूते जैसे उत्‍पादों को भी बिना टैरिफ के अमेरिका में आने की इजाजत दी जाए.

India–नामीबिया ने उद्यम, स्वास्थ्य में समझौते किए, CDRI और GBA में नई भागीदारी, एमओयू पर हस्ताक्षर किए

India

विंडहोक, । India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नामीबिया यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बुधवार को राजधानी विंडहोक में स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का आदान-प्रदान हुआ। नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता प्रधानमंत्री मोदी की एक दिवसीय राजकीय यात्रा के अवसर पर किया गया।

India और संयुक्त अरब अमीरात ने समुद्री क्षेत्र में सहयोग का दायरा बढाने पर की बात

इस अवसर पर घोषणा की गई कि नामीबिया आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना गठबंधन (सीडीआरआई) और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में शामिल हो गया है।

यह अफ्रीकी देश यूपीआई तकनीक अपनाने के लिए लाइसेंसिंग समझौता करने वाला पहला देश भी है। इस वर्ष के अंत में नामीबिया में डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू करने की घोषणा, अप्रैल 2024 में एनपीसीआई और बैंक ऑफ नामीबिया के बीच यूपीआई प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर का परिणाम है।

India अफ्रीकी देश यूपीआई तकनीक अपनाने के लिए लाइसेंसिंग समझौता करने वाला पहला देश भी

नामीबिया की ओर से इस वर्ष के अंत में देश में एक डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू करने की भी एक उल्लेखनीय घोषणा की गई। यह विकास भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और बैंक ऑफ नामीबिया के बीच अप्रैल 2024 में हस्ताक्षरित यूपीआई प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग समझौते का परिणाम है।

 

आज India बंद, 25 करोड़ लोग काम नहीं करेंगे, क्या खुला रहेगा और क्या बंद होगा जाने सब कुछ

India

नई दिल्ली। देशभर में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने आज यानी 9 जुलाई 2025 को ‘India बंद’ का एलान किया है। इस हड़ता में 25 करोड़ से ज़्यादा कामगार हिस्सा लेंगे। इनमें बैंक, डाक, कोयला खनन, बीमा, बिजली और निर्माण जैसे क्षेत्रों के कामगार शामिल होंगे।

Air India विमान हादसा: क्या डबल इंजन फेलियर बना कारण? जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

ऑल India ट्रेड यूनियन कांग्रेस की सदस्य अमरजीत कौर ने बताया कि किसान और ग्रामीण मजदूर भी इस बंद में साथ आएंगे। यूनियनों का कहना है कि यह हड़ताल सरकार की नीतियों के खिलाफ एक बड़ा कदम है, जो मजदूरों और किसानों के हक छीन रही हैं।

किन-किन क्षेत्रों पर पड़ेगा India बंद का असर? बड़ी बातें

बैंक कर्मचारी यूनियन ने पुष्टि की है कि बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारी भी इस बंद में शामिल होंगे।
हालांकि कोई आधिकारिक बैंक अवकाश घोषित नहीं हुआ, लेकिन बैंक सेवाएं बाधित हो सकती हैं। बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ के मुताबिक, बीमा क्षेत्र के कर्मचारी भी हड़ताल में हिस्सा ले सकते हैं।
बिजली क्षेत्र के 27 लाख कामगार के हड़ताल में शामिल होने से बिजली सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।
रेलवे सेवाएं चलती रहेंगी, लेकिन इस हड़ताल की वजह कुछ देरी की आशंका है। लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर हड़ताल का असर पड़ेगा।
स्कूल और कॉलेज सामान्य रूप से खुले रहेंगे, क्योंकि कोई छुट्टी घोषित नहीं हुई है।
ट्रेड यूनियनों ने बेरोज़गारी दूर करने, मनरेगा में काम के दिन और मजदूरी बढ़ाने और ज़्यादा रोजगार सृजन की मांग की है।
यूनियनों का कहना है कि सरकार के चार नए श्रम कानून मजदूरों के हक छीनते हैं, सामूहिक सौदेबाजी को खत्म करते हैं और काम के घंटे बढ़ाते हैं।
यूनियनों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह “व्यापार की आसानी” के नाम पर नियोक्ताओं का पक्ष ले रही है।
उनका कहना है कि नए श्रम कानून नियोक्ताओं को जवाबदेही से बचाते हैं, जो मजदूरों के लिए नाइंसाफी है।
10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के मंच ने मजदूरों से इस हड़ताल को “जबरदस्त कामयाब” बनाने की अपील की है। यूनियनों का कहना है कि यह हड़ताल सरकार को उनकी मांगें मानने के लिए मजबूर करेगी।

Opareshan sindoor में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान

Opareshan sindoor

नई दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ किए गए “Opareshan sindoor ” को लेकर उपसेना प्रमुख (क्षमता विकास एवं संधारण) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

‘Opareshan Sindoor में अभियान के लिए तैनात थी हमारी नेवी’, नौसेना प्रमुख बोले- दु्श्मन को युद्धविराम के लिए मजबूर होना पड़ा

उन्होंने कहा कि इस सैन्य अभियान के दौरान भारत तीन स्तर पर दुश्मनों से जूझ रहा था – पाकिस्तान अग्रिम मोर्चे पर था, चीन तकनीकी और रणनीतिक सहायता दे रहा था, जबकि तुर्किए ने भी अहम भूमिका निभाई। दिल्ली में फिक्की द्वारा आयोजित “न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीज” कार्यक्रम में बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ने खुलासा किया कि पाकिस्तान की सैन्य ताकत का 81% हिस्सा चीनी तकनीक पर आधारित है और चीन ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ इस्तेमाल के लिए “लाइव अपडेट्स” और इंटेलिजेंस” मुहैया करवाईं।

 

उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की एयर डिफेंस प्रणाली बेहद प्रभावशाली रही, लेकिन भविष्य में जनसंख्या केंद्रों की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “इस बार हमारी कुछ सीमाएं थीं, लेकिन अगली बार हमें पूरी तैयारी के साथ उतरना होगा।”

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि भारत के पास एक “छिपा हुआ पंच” था, जो अगर इस्तेमाल होता तो पाकिस्तान की स्थिति और भी खराब हो जाती। इसी आशंका ने पाकिस्तान को युद्धविराम की मांग करने पर मजबूर किया। उन्होंने भारतीय सेना की रणनीतिक योजना, लक्ष्यों के चयन और इंटेलिजेंस एकत्र करने के तरीकों की खास सराहना की।

उन्होंने बताया कि Opareshan sindoor के दौरान 21 संभावित टारगेट्स की पहचान की गई थी, जिनमें से 9 प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया गया। अंतिम निर्णय अभियान शुरू होने से ठीक पहले लिया गया, और सटीक हमलों से आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। गौरतलब है कि यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था।

Opareshan sindoor के दौरान 21 संभावित टारगेट्स की पहचान की गई थी, जिनमें से 9 प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया गया

भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया। इस जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, लेकिन भारतीय वायु रक्षा तंत्र ने इन्हें हवा में ही निष्क्रिय कर दिया।

error: Content is protected !!
Notifications Powered By Aplu