हिमाचल की बसों पर खालिस्तान लिखने के मामले में Himachal Police की बड़ी कार्रवाई, 4 लोग हिरासत में लिए

Himachal Police

अमृतसर : हिमाचल प्रदेश की चार बसों की तोड़फोड़ और उन पर खालिस्तान के स्लोगन लिखने के आरोप में Himachal Police ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी यह नहीं बता रहे कि हिरासत में लिए युवक वहीं हैं, जिन्होंने बसों पर खालिस्तान के स्लोगन लिखे थे।

Haryana Police ने 25 करोड़ की हेरोइन के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

आशंका जताई जा रही है कि हिरासत में लिए गए युवक आरोपितों के करीबी हैं। Himachal Police ने आरोपितों के करीबियों को हिरासत में लिया है, ताकि फरार चल रहे आरोपितों पर दबाव बनाया जा सके कि वह सरेंडर कर दें। इतना पता चला है कि राउंडअप किए गए चारों युवक गर्मख्याली हैं।

Himachal Police हिरासत में लिए गए युवक आरोपितों के करीबी

उल्लेखनीय है कि शनिवार की तड़के कुछ शरारती तत्वों ने बस अड्डा के भीतर लगी हिमाचल प्रदेश की चार बसों के शीशे तोड़ दिए थे और उन पर खालिस्तान के स्लोगन लिख कर माहौल खराब कर दिया था। बता दें घटना के बाद हिमाचल सरकार ने बड़ा फैसला लिया था जिसमें, पंजाब में एचआरटीसी की बसों को रात में रुकने के लिए मना कर दिया गया था।