बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh राजपूत डेथ केस में बड़ा अपडेट है। CBI ने साढ़े 4 साल की जांच के बाद क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की विशेष अदालत में दाखिल कर दी है। रिपोर्ट में मौत की वजह सुसाइड ही बताई है। जांच एजेंसी ने कहा-आत्महत्या के लिए सुशांत को उकसाने का कोई सबूत नहीं मिला। फिलहाल मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी गई। अब कोर्ट तय करेगा कि रिपोर्ट को मंजूरी देनी है या फिर आगे कोई और जांच का आदेश होगा…।
Honey Singh का शो आज, सुरक्षा इंतजाम पुख्ता
कई झूठी कहानियां बनाईं
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने CBI की रिपोर्ट और उनके फैसले का स्वागत किया।हम सीबीआई के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हर एंगल से केस की गहराई से जांच की और इसे बंद कर दिया। मानशिंदे कहा कि मामले में कई झूठी कहानियां बनाई गईं। इसके बावजूद रिया और उनका परिवार चुप रहकर सब सहता रहा। मैंने पहले दिन से ही कहा है कि सच की ही जीत होगी। वकील मानशिंदे ने एक चैनल से बातचीत में एक्ट्रेस रिया को CBI की तरफ से क्लीन चिट मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
जानिए पूरा मामला
14 जून 2020 को Sushant Singh राजपूत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। Sushant Singh के बहनोई और IPS अधिकारी ओपी सिंह ने आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की थी। शव का मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पीएम में मौत का कारण एस्फिक्सिया (दम घुटना) बताया था।
पिता ने दर्ज कराई FIR
Sushant Singh के पिता के.के. सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी। पिता ने FIR में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जवाब में रिया चक्रवर्ती ने भी मुंबई में काउंटर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में सुशांत की बहनों पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लेने का आरोप लगाया था।
Sushant Singh के पिता के.के. सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी
27 दिन जेल में रहीं रिया
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में CBI ने FIR दर्ज की। NCB ने केस दर्ज कर रिया को अरेस्ट किया। मामले में रिया चक्रवर्ती को 27 दिन जेल में रहना पड़ा था। आखिर में CBI ने फाइनल क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को केस में क्लीन चिट दे दी।