Success Story : ( गिरजा शंकर अग्रवाल )मुंबई/कानपुर: ग्लैमर की दुनिया में अपनी खूबसूरती का लोहा मनवाने के बाद जब कोई समाज सेवा और राजनीति के जरिए बदलाव लाने की ठान ले, तो वह व्यक्तित्व प्रेरणा बन जाता है। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है एक्ट्रेस, मॉडल और मशहूर एंकर सौंदर्य गर्ग मिश्रा ने। कानपुर की इस ‘टॉपर’ बेटी ने न सिर्फ ब्यूटी पेजेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि आज वह बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ मंच साझा कर रही हैं।
कानपुर की टॉपर से ‘मिस टूरिज्म वर्ल्ड इंडिया’ तक का सफर
24 फरवरी को कानपुर में जन्मीं सौंदर्य बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं और स्कूल टॉपर बनीं। अपनी खूबसूरती और बुद्धिमानी के दम पर उन्होंने खिताबों की झड़ी लगा दी:
प्रमुख खिताब: मिस कानपुर, मिस अवध, सियाराम स्टार मिस इंडिया, मिस लखनऊ।
अंतर्राष्ट्रीय पहचान: सौंदर्य ने भारत की पहली ‘मिस टूरिज्म वर्ल्ड इंडिया’ और ‘मॉडल ऑफ द वर्ल्ड एशिया’ बनकर देश का गौरव बढ़ाया। इसके अलावा वह मिस फोटोजीनिक और मिस अर्थ जैसे प्रतिष्ठित टाइटल्स भी जीत चुकी हैं।
दिग्गज गायकों के साथ एंकरिंग का जलवा
मुंबई आने के बाद सौंदर्य ने एंकरिंग की दुनिया में कदम रखा। उनकी आवाज और मंच संचालन (Hosting) का जादू ऐसा चला कि उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों के साथ काम किया।
उन्होंने अरिजीत सिंह, उदित नारायण, सुखविंदर सिंह, अभिजीत भट्टाचार्य, अनुराधा पौडवाल और हेमलता जैसे दिग्गजों के साथ देश-विदेश में बड़े कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई।
डॉक्टरेट की उपाधि और राजनीति में कदम
सौंदर्य की प्रतिभा सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं है। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी ऑफ नेशनल पीस (अमेरिका) ने उन्हें इंग्लिश लिटरेचर में ‘मानद डॉक्टरेट’ की उपाधि से नवाजा है।
राजनीति में रुचि होने के कारण साल 2014 में वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुईं और उत्तर प्रदेश में पार्टी की स्टार प्रचारक बनीं। वह सनातन धर्म और समाज सेवा के प्रति गहरी आस्था रखती हैं।
बेजुबानों के प्रति प्रेम और भविष्य के लक्ष्य
सौंदर्य सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि जानवरों के लिए भी काम करती हैं। वह ‘प्लांट्स एंड एनिमल्स वेलफेयर सोसाइटी’ की पेट्रोन हैं। भविष्य में वह एम.बी.ए. की पढ़ाई के साथ-साथ सोशल वर्क और राजनीति के जरिए समाज के निचले तबके और सनातन धर्म की सेवा करना चाहती हैं।

